आगरा: ताजनगरी में ताजमहल के बाद अब आगरा किला के नजदीक बनी जामा मस्जिद लंबे समय से सुर्खियों में है. यहां जामा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे दबे भगवान केशवदेव जी के विग्रह को लेकर आगरा से एक आंदोलन की शुरुआत होने जा रही है. इसे लेकर सनातन जागृति महासम्मेलन के पदाधिकारियों ने शनिवार को एक प्रेसवार्ता आयोजित कर यह जानकारी दी. पदाधिकारियों ने बताया कि 25 अक्टूबर को कथा व्यास देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज इस आंदोलन की नींव रखेंगे.
आगरा में आंदोलन की तैयारी
अयोध्या के विवादित ढांचे पर भव्य श्री राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. अब आगरा के जामा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे दबे भगवान केशवदेव जी के विग्रह को लेकर हिंदूवादी सगंठन के लोग 25 अक्टूबर को आंदोलन की नींव रखेंगे. शनिवार को बोदला स्थित आवास-विकास में सनातन जागृति महासम्मेलन के पदाधिकारियों ने एक प्रेसवार्ता आयोजित कर यह जानकारी दी.
पदाधिकारी सतीश शिवाजी ने बताया कि आगरा की पावन ब्रज भूमि पर 25 अक्टूबर की दोपहर 12 बजे सनातनियों के एक महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. इसमें सनातनियों को एक करने का कार्य यह संस्था कर रही है. इस महासम्मेलन में लोगों को कथा व्यास देवकीनंदन ठाकुर जी का सानिध्य प्राप्त होगा. सन 1670 में मुगल सम्राट औरंगजेब द्वारा भगवान केशवदेव जी के विग्रह को जामा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे गाड़ दिया गया था. उस विग्रह को वापस निकालने का कार्य इस आंदोलन के माध्यम से किया जाएगा.