आगरा :उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में घरेलू विवाद को लेकर परेशान महिला के आग लगाकर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. थाना डौकी क्षेत्र के गांव जयनगर में एक महिला ने कमरे में दरवाजा बंद करके अपने और बेटे के ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली. इससे मां-बेटा दोनों ही झुलस गए. वहीं, दोनों की गंभीर हालत होते देख ग्रामीणों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान ही मां-बेटा दोनों की मौत हो गई.
आगरा जिला थाना डौकी क्षेत्र के गांव जयनगर की घटना है. जहां एक महिला ने गृह कलेश से तंग आकर बेटे के साथ आत्महत्या कर ली. रजनी देवी का गुरुवार को किसी बात को लेकर अपने पति शिवदत्त से झगड़ा हो गया था. तभी गुस्से में आकर महिला ने अपने साथ 7 साल के बच्चे हिमांशु के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली.