उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सास को पीटने का वीडियो हुआ वायरल, मांगी माफी

आगरा में एक बहू का सास को पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में बहू सास को बेरहमी से पीट रही है. इसको लेकर पुलिस ने सख्त कदम उठाया.

बहू ने सास को पीटा
बहू ने सास को पीटा

By

Published : Jan 16, 2021, 7:19 PM IST

आगरा: आगरा जिले के बाह कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत भाऊपुरा में एक बहू द्वारा सास को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे लेकर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली वृद्ध महिला को देखने उसके घर पहुंचे और महिला का हाल-चाल लिया. उन्होंने महिला को खाना भी खिलाया.

बहु ने सास को पीटा

बाह कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत भाऊपुरा में एक बहू के सास को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसकी जानकारी होते ही प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विनोद कुमार पीड़ित महिला के घर पहुंचे. उन्होंने पूरे मामले की जानकारी ली.

हाथों से खिलाया खाना

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ने महिला को अपने हाथों से खाना खिलाकर उनको आश्वासन दिया. महिला से पिटाई की जानकारी लेने पर उसने कहा कि मेरे साथ कोई मारपीट नहीं हुई है. वहीं, ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला कि पीड़ित महिला का मानसिक संतुलन सही नहीं है. वह आए दिन घर से निकल जाती है और दो-तीन दिन तक गांव से गायब रहती है.

बहू ने मांगी माफी

पीड़ित महिला की बहू ने बातचीत में बताया कि कई दिन तक जानकारी नहीं मिलने पर उन्हें गुस्सा आ गया था. गुस्से में आकर यह कदम उठाया. बहू ने प्रभारी निरीक्षक से इस बात के लिए माफी भी मांगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details