उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे ट्रैक पर रील बना रहीं मां-बेटी बन गईं अपराधी, जानिए क्या है मामला - आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन

आगरा में एक मां और बेटी को रेलवे ट्रैक पर रील बनाना भारी पड़ गया. आरपीएफ ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेने के बाद दोनों पर मुक़दमा दर्ज कर कार्रवाई की. बाद में दोनों को सशर्त जमानत दे दी गई.

आगरा
आगरा

By

Published : Jul 24, 2023, 9:33 AM IST

Updated : Jul 24, 2023, 9:52 AM IST

आगरा में मां-बेटी का वीडियो वायरल

आगरा: ताजनगरी में रील बनाने के चक्कर में मां-बेटी अपराधी बन हईं. दरअसल, शहर के सबसे पुराने आगरा फोर्ट स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर मां-बेटी ने रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. उक्त वायरल वीडियो का आरपीएफ ने संज्ञान लेकर दोनों के खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 145 और 147 में मुकदमा पंजीकृत कर सम्मन जारी कर दिए. वीडियो के आधार पर जांच की तो पता चला उक्त वायरल वीडियो में थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के नराइच, श्याम बिहार कॉलोनी निवासी मीरा सिंह पत्नी कोमल सिंह हैं. वीडियो को बेटी मेघा उर्फ दीक्षा ने शूट किया था. सम्मन प्राप्त होने पर दोनों आरोपी मां-बेटी आगरा फोर्ट स्थित आरपीएफ थाने पहुंचीं.

प्रभारी एनएम पाटीदार ने दोनों को वीडियो दिखाकर पूछताछ की. इस पर मीरा ने बताया कि उक्त वीडियो उनका ही है. जिसे बेटी मेघा उर्फ दीक्षा ने शूट किया था. सोशल मीडिया पर उसे 21 जुलाई को पोस्ट किया गया था. वीडियो में मीरा प्रतिबंधित रेलवे ट्रैक पर चलते और गिरते हुए गाना 'अब तेरे बिन हम जी लेंगे-जहर जुदाई का पी लेंगे' पर अभिनय करती नजर आ रही हैं. वीडियो की पुष्टि के बाद दोनों ने अपना जुर्म कबूल किया. लेकिन, आरपीएफ आगरा फोर्ट प्रभारी एनएम पाटीदार ने बताया कि अपराध जमानतीय था. महिलाओं द्वारा जमानत की मांग पर दोनों को सशर्त जमानत दे दी गई.

इस मामले से पूर्व आगरा कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म पर 15 मार्च 2023 को एक युवक का कार दौड़ाते वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था.आरपीएफ ने जब मामले की जांच-पड़ताल की तो पता चला कि प्लेटफॉर्म पर कार दौड़ाने वाले युवक का नाम सुनील था. जो आगरा की एक महिला मंत्री का करीबी था. उसके खिलाफ भी आरपीएफ आगरा कैंट ने कार्रवाई की थी.

यह भी पढ़ें:Railway News: यार्ड से निकलकर अब फिर पटरी पर दौड़ेंगी नैनीताल और सेंचुरी एक्सप्रेस

Last Updated : Jul 24, 2023, 9:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details