आगरा: ताजनगरी में रील बनाने के चक्कर में मां-बेटी अपराधी बन हईं. दरअसल, शहर के सबसे पुराने आगरा फोर्ट स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर मां-बेटी ने रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. उक्त वायरल वीडियो का आरपीएफ ने संज्ञान लेकर दोनों के खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 145 और 147 में मुकदमा पंजीकृत कर सम्मन जारी कर दिए. वीडियो के आधार पर जांच की तो पता चला उक्त वायरल वीडियो में थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के नराइच, श्याम बिहार कॉलोनी निवासी मीरा सिंह पत्नी कोमल सिंह हैं. वीडियो को बेटी मेघा उर्फ दीक्षा ने शूट किया था. सम्मन प्राप्त होने पर दोनों आरोपी मां-बेटी आगरा फोर्ट स्थित आरपीएफ थाने पहुंचीं.
प्रभारी एनएम पाटीदार ने दोनों को वीडियो दिखाकर पूछताछ की. इस पर मीरा ने बताया कि उक्त वीडियो उनका ही है. जिसे बेटी मेघा उर्फ दीक्षा ने शूट किया था. सोशल मीडिया पर उसे 21 जुलाई को पोस्ट किया गया था. वीडियो में मीरा प्रतिबंधित रेलवे ट्रैक पर चलते और गिरते हुए गाना 'अब तेरे बिन हम जी लेंगे-जहर जुदाई का पी लेंगे' पर अभिनय करती नजर आ रही हैं. वीडियो की पुष्टि के बाद दोनों ने अपना जुर्म कबूल किया. लेकिन, आरपीएफ आगरा फोर्ट प्रभारी एनएम पाटीदार ने बताया कि अपराध जमानतीय था. महिलाओं द्वारा जमानत की मांग पर दोनों को सशर्त जमानत दे दी गई.