आगरा: जिले में अपने बुटीक पर डिजाइनर सूट, साड़ी और डिजाइनर कपड़े तैयार करने वाली मां-बेटी मास्क बना रही हैं. मां-बेटी मास्क इसलिए बना रही हैं कि जरूरतमंद और कोरोना योद्धाओं तक मास्क पहुंच सकें.
शुक्रवार को मां मंजू माहेश्वरी और बेटी प्रियांशी माहेश्वरी ने 200 मास्क बनाकर नगरी प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र जीवनी मंडी की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. मेघना शर्मा को गिफ्ट किए हैं, जिससे कोरोना योद्धा महामारी के समय में अपना बचाव कर सकें.
जरूरतमंद और कोरोना फाइटर के लिए बनाए मास्क
जिले की इंजीनियरिंग कालोनी निवासी मंजु महेश्वरी फैशन डिजाइनर है. उनका बुटिक है जहां पर वह डिजाइनर कपड़े सिलती है. कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन है. मंजू और उनकी बेटी प्रियांशी माहेश्वरी ने डिजाइनर कपड़े छोड़ कर अब मास्क बनाना शुरू कर दिया है. मां- बेटी ने मास्क बुटीक में मौजूद काॅटन फेब्रिक से मास्क बनाएं. मंजू माहेश्वरी का कहना है कि वह जरूरतमंद और कोरोना फाइटर के लिए मास्क बना रही हैं.
ग्राहकों को फोन पर करते हैं जागरूक
मंजु और प्रियांशी माहेश्वरी का कहना है कि अपने ग्राहकों को फोन पर कोरोना से बचाव के बारे में जागरूक करते है. सभी से घर में रहने और लॉकडाउन का पालन करने को कहते है. मंजु ने शुक्रवार को 200 मास्क कोरोना योद्धाओं के लिए नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जीवनी मंडी की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. मेघना शर्मा को भेंट किए.
नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जीवनी मंडी की पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.मेघना शर्मा ने बताया कि मंजू माहेश्वरी का प्रयास बेहद सार्थक है. सभी घर में रहें और सुरक्षित रहें. लॉकडाउन का पालन करें.