आगरा:24 घंटे के अंदर डबल मर्डर के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बाइक पर जा रहा आरोपी गोविंदा को पुलिस ने रोकने की कोशिश की. जिसपर आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जहां पुलिस की तरफ से जवाबी फायरिंग में आरोपी गोविंदा के पैर में गोली लग गई. पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा बरामद किया है. रविवार की देर रात मां-बेटी की बदमाश गोविंदा ने हत्या की थी.
बाह पुलिस ने कस्बा जरार में मां-बेटी को मौत के घाट उतारने वाला सिरफिरा गोविंदा को मंगलवार तड़के मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी गोविंदा को पैर में गोली लगी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा और बाइक बरामद की. बता दें कि डबल मर्डर के आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की 5 टीमें लगाई गई थी.
25 हजार का था इनाम घोषित
कस्बा जरार के हवेली मौहल्ला में रविवार देर रात एकतरफा प्यार में बीएसएसी के छात्र गोविंदा ने 16 वर्षीय कामिनी और उसकी मां शारदा 45 की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. चीख पुकार सुनकर कामिनी की भाभी उसे बचाने आई तो आरोपी गोविंदा ने उस पर भी चाकू से हमला किया था. जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. सनसनीखेज मां-बेटी की हत्या की खबर मिलते ही आईजी सहित और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. जहां एसएसपी बबलू कुमार ने आरोपी गोविंदा की गिरफ्तारी के लिए उसपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.
तलाश में जुटी थी पुलिस की 5 टीम
एसएसपी बबलू कुमार ने डबल मर्डर में फरार गोविंदा की तलाश में पांच टीमें लगाईं थी. पुलिस टीमों ने छानबीन शुरू की. शिकोहाबाद और अन्य जगहों पर गोविंदा की तलाश में दबिश दी गई. पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया. उनसे पूछताछ की. मगर, गोविंदा का सुराग नहीं मिल सका. लगातार पुलिस की टीमें उसकी तलाश में लगी थी.
बाह पुलिस मंगलवार की सुबह बटेश्वर रोड पर चेकिंग कर रही थी. तभी आरोपी गोविंदा बाइक से पुलिस को जाता हुआ दिखाई दिया. जिस पर पुलिस की टीम ने घेराबंदी करते हुए आरोपी को रोकने की कोशिश की. जिसपर आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जहां पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लग गई.
इसे भी पढे़ं-भदोही: जिला बदर अपराधी को पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग