आगरा: एसएन मेडिकल कॉलेज में सर्जरी कराने आए किशोर ने भर्ती नहीं करने पर पुलिस को बुला लिया. करीब 1 घंटे तक पुलिस और एसएन इमरजेंसी के चिकित्सकों में मरीज को भर्ती कराने को लेकर बातचीत हुई, लेकिन बाद में पुलिस ने भी हाथ खड़े कर दिए. पुलिस ने कहा कि जिस चिकित्सक को सर्जरी करनी है वह कोरोना से संक्रमित हैं. ऐसे में मरीज को भर्ती नहीं कर सकते हैं.
मरीज की मां का कहना है कि तीसरी बार इसी तरह से बिना सर्जरी कराए उनको वापस जाना पड़ रहा है. उन्हें अस्पताल से दवाएं भी नहीं मिली हैं. इस मामले में एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला ने बताया कि इमरजेंसी प्रभारी से रिपोर्ट मांगी गई है कि किशोर को किस वजह से भर्ती नहीं किया गया.
अस्पताल में ही भटकते रहे मां-बेटे
धनौली निवासी सुधा बघेल शुक्रवार दोपहर 3 बजे अपने 16 वर्षीय बेटे प्रकाश बघेल को लेकर एसएन इमरजेंसी में आईं. प्रकाश की पेशाब की नली में इन्फेक्शन है, उसकी सर्जरी होनी है. शुक्रवार को इमरजेंसी में चिकित्सकों ने उसे देखा लेकिन, सर्जरी के लिए भर्ती करने से मना कर दिया. मां बेटे अस्पताल में ही भटकते रहे, चिकित्सकों से सर्जरी कराने के लिए भर्ती करने की गुहार लगाते रहे मगर कोई सुनवाई नहीं हुई.