उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दहेज हत्या में वांछित सास-ससुर को भेजा जेल - dowry murder in agra

आगरा में नवविवाहिता की हत्या के आरोप में पुलिस ने मृतका की सास और ससुर को भी गिरफ्तार कर लिया है. प्रकरण में पति समेत एक अन्य को पहले ही जेल भेजा जा चुका है.

दहेज हत्या के आरोप में ससुर गिरफ्तार.
दहेज हत्या के आरोप में ससुर गिरफ्तार.

By

Published : May 16, 2021, 8:55 AM IST

आगरा:थाना बाह क्षेत्र स्थित केंजरा रोड बिजौली में दहेज हत्या के मामले में वांछित आरोपी सास-ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दहेज प्रताड़ना से परेशान बहू ने 24 फरवरी की रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. तब ये आरोपी फरार चल रहे थे.

मृतका के पिता ने लगाया था हत्या का आरोप
कोतवाली क्षेत्र के बिजौली गांव में 24 फरवरी की रात एक नवविवाहिता सुनीता (20) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद मृतका के पिता हसन खान ने ससुरालवालों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर बेटी की हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का आरोप लगाया था. पुलिस ने शिकायती पत्र के आधार पर मृतका के पति शाहिद खान, ससुर भूरे खान, सास शाहजहां, देवर साजिद, ननंद समीना, मामा सलीम और नाथू खान के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया था. प्रकरण में पुलिस आरोपी पति साहिद खान और रिश्तेदार नाथू खान को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी. इसके बाद घटना के बाद से फरार चल रहे ससुर भूरे खान और सास शाहजहां को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें-अलीगढ़ में दहेज की मांग पूरी ना होने पर विवाहिता की जहर देकर हत्या, ससुराल पक्ष फरार

थानाध्यक्ष बाह विनोद कुमार पवार ने बताया कि वांछित आरोपी सास-ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है. शेष आरोपियों की तलाश में दबिश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details