आगरा :ताजनगरी आगरा के थाना बाह क्षेत्र स्थित गांव टोड़ीपुरा में रसोई में खाना बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई. जिससे खाना बना रही महिला और पास में बैठी बेटी आग से झुलस गई. आनन-फानन में परिजनों ने दोनों को सीएचसी केंद्र बाह में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देख दोनों को हायर सेंटर आगरा रेफर कर दिया. वहीं ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया.
दरअसल, थाना बाह क्षेत्र स्थित गांव टोड़ीपुरा में बुधवार को गांव निवासी पुष्पा देवी पत्नी शक्ति सिंह (32 वर्ष) अपने घर पर रसोई में खाना बना रही थी. इसी दौरान पास में ही उसकी बेटी मोनिका (9 वर्ष) बैठी हुई थी. तभी अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई. चीख-पुकार सुनकर परिजन और ग्रामीण एकत्रित हो गए, उन्होंने किसी तरह आग पर काबू पा लिया. लेकिन तब तक आग की चपेट में आने से मां-बेटी गंभीर रूप से झुलस गईं थी. आनन-फानन में परिजनों ने एंबुलेंस से सीएचसी केंद्र बाह में इलाज के लिए घायल मां-बेटी को भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए आगरा रेफर कर दिया. हायर सेंटर आगरा में दोनों का इलाज जारी है.
कुछ महीने पहले कटाई थी रसीद