आगराः जिले की पुलिस ने एक ऐसे गैंग को पकड़ा हैं जो मिलावटी सोना बैंक में गिरवी रखकर लाखों का चूना लगाता है. पुलिस ने इस गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि 2 सितम्बर 2022 को कमला नगर स्थित मुथूट फिनकोप लिमिटिड बैंक शाखा से ग्राहक लाला लालवानी ने 43 ग्राम सोने के ब्रेसलेट को गिरवी रखकर 1 लाख 40 हज़ार का लोन लिया था. लाला लालवानी कमला नगर में रहता हैं. बैंक के सालाना ऑडिट में सोने का ब्रेसलेट नकली निकला. उसमें मिलावट की पुष्टि हुई.
बैंक प्रबंधक रवि यादव को जब इस धोखाधड़ी का पता लगा तो उन्होंने लोन लेने वाले आवेदक लाला लालवानी को शाखा बुलाया लेकिन लाला लालवानी बार-बार बुलाने पर भी शाखा में नहीं आया. इसके बाद 19 मई को बैंक प्रबंधक की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज कराया गया. रविवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लाला लालवानी,अरविन्द चौधरी, राजकुमार छुड़ेजा व वीरेंद्र गिडवानी को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के अनुसार सभी आरोपी नकली सोने के जेवरात बनाकर गोल्ड लोन देने वाली बैंक से अलग-अलग लोन लेते थे. लोन का पैसा आपस में बांट लेते थे. ऐसे कई बैंकों को शातिरों ने शिकार बनाया. पुलिस ने आरोपियों के पास से लोन के कागज, 4 मोबाइल और नगदी बरामद की हैं. डीसीपी सिटी का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पता लगाया जा रहा है कि उनके गैंग में और कौन-कौन शामिल है.
ये भी पढ़ेंः सांसद बृजभूषण सिंह का पहलवानों पर हमला, बोले- कोई झूठ बोलने पर उतारू हो जाए तो जिंदगी बर्बाद कर सकता है