उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर सीकरी की नहर में मिला मोर्टार, लोगों में दहशत

आगरा के फतेहपुर सीकरी में शनिवार को मंडी गुड़ गांव की नहर में रॉकेट लॉन्चर में लगने वाले कैप्सूल (मोर्टार) मिलने से हड़कंप मच गया. वहीं मोर्टार मिलने की खबर सुनते ही आईबी और सुरक्षा एजेंसियां भी मौके पर पहुंच गई.

रॉकेट लॉन्चर.

By

Published : Aug 31, 2019, 6:42 PM IST

Updated : Aug 31, 2019, 11:07 PM IST

आगरा:फतेहपुर सीकरी में मंडी गुड़ गांव की नहर में मोर्टार के मिलने से सनसनी फैल गई. वहीं सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों मोर्टार को अनपे कब्जे में ले लिया.

पशु चरा रहे युवकों ने नहर में मोर्टार को देखा, जिसके बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि नहर में एक बड़ा पीस और दूसरा छोटा था. दोंनो कैप्सूलों को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है.

मोर्टार मिलने से मचा हड़कंप.

ये भी पढ़ें: लूट के इरादे से हुई थी फाइनेंस कर्मी की हत्या, पुलिस ने किया मामले का खुलासा

मोर्टार के मिलने की खबर मिलते ही आईबी और सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं. मामला थाना फतेहपुर सीकरी के हाईवे किनारे कोरई टोल प्लाजा के समीप जाजऊ कट का है. सूचना पाकर एसपीआरए देहात रवि कुमार भी मय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे.

यह मोर्टर आर्टिफिशियल हैं और इन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा. यदि इस तरह की कोई भी चीज लोगों को मिलती है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें.
-रवि कुमार, एसपीआरए

Last Updated : Aug 31, 2019, 11:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details