आगरा:ब्रज में होली का खुमार अभी से छाने लगा है. बरसाने की लट्ठमार होली देश-दुनिया में प्रसिद्ध है. ब्रज भूमि में होली धूमधाम के साथ खेली जाती है. वहीं ब्रज की होली को लेकर आगरा रोडवेज ने कमर कस ली है. 25 मार्च से 6 अप्रैल तक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की 590 बसें पूरे प्रदेश में यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाएंगी. इसी क्रम में आगरा से दिल्ली, आगरा से जयपुर और आगरा से लखनऊ के बीच करीब 590 अतिरिक्त बसें यात्रियों के आवागमन का साधन बनेगी.
ब्रज की होली को लेकर प्रमुख इंतजाम
ब्रज की होली को देखने आने वाले पर्यटकों के लिए भी रोडवेज ने अतिरिक्त बसों के संचालन का प्रबंध किया है, जिसमें यात्रियों की सुविधा अनुसार बसों की पूर्ति की जाएगी. इससे यात्रियों को घंटों रोडवेज बसों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा.