उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: शराबी के गाली-गलौच को लेकर हुआ विवाद, पथराव और फायरिंग में 6 से अधिक लोग घायल

आगरा में शराब पीकर गाली-गलौच कर रहे व्यक्ति का विरोध करने पर दो पक्षों में जमकर पथराव हुआ. इस दौरान फायरिंग भी हुई. हिंसा में 6 से अधिक लोग घायल हुए. क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार सोनकर ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

By

Published : May 15, 2020, 3:37 PM IST

etv bharat
शराबी के गाली-गलौच पर दो पक्षों में जमकर पथराव और हुई फायरिंग

आगरा: थाना बरहन के गांव जमाल नगर भैंस में शराब पीकर गाली-गलौच करने के बाद दो पक्षों में जमकर पथराव और फायरिंग हुई. इस हिंसा में 6 से अधिक लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी का इलाज चल रहा है. क्षेत्राधिकारी ने पथराव करने वालों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

दो पक्षों में विवाद, चली गोलियां

आगरा के थाना बरहन के गांव जमालनगर भैंस में शराब पीकर गाली-गलौज कर रहे व्यक्ति का दूसरे पक्ष ने विरोध जताया. विरोध करने पर शराबी पक्ष के लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने भिड़ गए, जिसमें दोनों पक्षों की ओर से जमकर पथराव और फायरिंग हुई.

इस घटना में 6 से अधिक महिलाएं और पुरुष घायल हो गए. मामले की सूचना मिलते ही थाना पुलिस, पीआरबी 32 और 43 घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा. पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने में बुलाकर अग्रिम कार्रवाई की. पथराव की सूचना पर क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार सोनकर पहुंचें और गांव का जायजा लिया. वहीं ग्रामीणों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.

की जाएगी सख्त कार्रवाई
क्षेत्राधिकारी एतमादपुर अतुल कुमार सोनकर ने बताया कि फायरिंग होने की बात प्रकाश में आई है. मामले की जांच की जा रही है. पथराव करने वालों के खिलाफ संगीन धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जाएगा और सख्ती से निपटा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details