उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: अवैध रूप से संचालित 6 से अधिक अस्पताल सील - illegal hospital running in agra

उत्तर प्रदेश के आगरा में बिना रजिस्ट्रेशन के अवैध तरीके से संचालित हो रहे अस्पतालों और क्लीनिकों पर तहसील प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की है. टीम ने सभी को सील करके संचालकों का पता लगाने के लिए उनके नाम से नोटिस जारी कर दिया है.

अवैध अस्पताल सील.
अवैध अस्पताल सील.

By

Published : Oct 1, 2020, 10:39 AM IST

आगरा: खेरागढ़ थाना क्षेत्र में बिना रजिस्ट्रेशन के अवैद्य तरीके से संचालित हो रहे अस्पतालों और क्लीनिकों पर तहसील प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की है. प्रशासन की कार्रवाई से अस्पताल संचालकों में खलबली मच गई और वह मौके से भाग गए. टीम ने सभी को सील करके संचालकों का पता लगाने के लिए उनके नाम से नोटिस जारी कर दिया है.

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पतालों पर मारा छापा
तहसील प्रशासन को बीते कई दिनों से कस्बे में अवैध तरीके से संचालित हो रहे अस्पतालों और क्लीनिकों के बारे में शिकायतें मिल रही थीं. जिसपर प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ अवैध तरीके से चल रहे अस्पतालों पर छापा मारा. टीम की कार्रवाई को देखकर कस्बे के झोलाछाप और अवैध अस्पतालों को संचालित कर रहे संचालकों में हड़कंप मच गया और वे उन्हें छोड़कर मौके से भाग गए. इस दौरान टीम ने 6 से अधिक अस्पताल, क्लीनिकों और कई मेडिकल स्टोर को सील कर दिया. मेडिकल स्टोर संचालकों का कहना है कि उनके पास मेडिकल स्टोर चलाने का लाइसेंस है.

इन पर हुई कार्रवाई

  • ओम सांई हॉस्पिटल
  • केयर लाइफ हॉस्पिटल
  • राघव हॉस्पिटल
  • रामबाबू क्लीनिक
  • दीनानाथ हॉस्पिटल
  • संजीवनी हॉस्पिटल

मौके से हॉस्पिटल संचालक फरार हो गए थे. उनके सील करके नोटिस जारी कर दिए हैं. मेडिकल स्टोर संचालक कह रहे थे कि उनके पास वैध लाइसेंस है, लेकिन कुछ तकनीकी खराबी के कारण रेनेवल निकल नहीं पाए हैं. उन्हें वेरीफाई करके आगे की कार्रवाई की जायेगी.

- सर्वेश सिंह, तहसीलदार खेरागढ़

ABOUT THE AUTHOR

...view details