आगरा: जनपद में शुक्रवार शाम को तेज आंधी के साथ बादल जमकर बरसे. तेज तूफान के कारण शमसाबाद रोड़ स्थित पन्ना पैलेस के सामने बने मारुति फॉरेस्ट अपार्टमेंट की एक निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट कैरिज पड़ोस की पार्किंग में भर-भराकर गिर पड़ी. जिसकी वजह से पार्किंग में खड़ी गाड़ियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. तेज आंधी के साथ मानसून की पहली मूसलाधार बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. खेरागढ़ तहसील में झमाझम हुई बारिश से जगह-जगह जलभराव हो गया. कई जगह पेंड़ भी गिर गए. जलभराव होने से कस्बे के नागरिकों और राहगीरों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा.
भीषण गर्मी से दहक रहे जनपद के लोगों को पहली बारिश ने राहत दिलाई. लेकिन, इस बारिश की वजह से शहर में कई हादसे भी हो गए. मारुति फॉरेस्ट हाउसिंग सोसायटीमें तूफान की वजह से एक लिफ्ट कैरिज गिरी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वायरल वीडियो में लिफ्ट कैरिज गिरने से पार्किंग में खड़ी कार क्षतिग्रस्त हो गई. कार मालिकों ने बिल्डर के खिलाफ पुलिस को शिकायती पत्र देकर नुकसान की भरपाई के लिए पत्र लिखा है.
तेज आंधी और मूसलाधार बारिश के कारण कई जगह पेड़ गिरने और कई जगह होर्डिंग अपनी जगह से उखड़ कर सड़कों पर आ गए. जिससे खेरागढ़ तहसील में 33 केवीए की लाइन में भी ब्रेक डाउन हो गया. जिसके चलते क्षेत्र की बिजली भी गुल हो गई. ब्रेक डाउन को ढूंढने में बिजली कर्मी रातभर जुटे रहे. लेकिन, तेज बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव होने के कारण उन्हें काफी समस्या का सामना करना पड़ा. खेरागढ़ कस्बे की बिजली गुल होने के कारण लोगों को रातभर समस्याओं का सामना करना पड़ा.