उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बंदरों ने कार में रखे पैसों को उड़ाया, जमीन पर पड़े नोटों को लोगों ने उठाया - monkeys taken away 5 lakh rupees

आगरा जनपद के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा बाह के तहसील परिसर के पास बंदरों का आतंक देखने को मिला. तहसील के पास खड़ी कार से बंदरों ने बैग में रखे 5 लाख रुपयों की गड्डी निकाल बाहर बिखेर दिया. साथ ही पेड़ पर चढ़कर रुपयों को उड़ाया. वहीं कार मालिक को 5 लाख में से 4 लाख 50 हजार मिल गए.

बंदरों ने कार में रखा पैसा बिखेरा.
बंदरों ने कार में रखा पैसा बिखेरा.

By

Published : Dec 15, 2020, 2:40 AM IST

आगराः जनपद के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत तहसील परिसर के पास खड़ी एक कार की खिड़की का शीशा खुला था. इससे बंदर कार के अंदर घुस गए और बैग से 500 रुपये की गड्डियां निकालकर पेड़ पर चढ़कर रुपये उड़ा दिए. वहां मौजूद लोगों में रुपये उड़ते देख हड़बड़ी मच गई और रुपयों को उठाने में जुट गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया. साथ ही कार मालिक को बुलाया तो मालिक हक्का-बक्का रह गया. कार मालिक ने बताया कि तहसील में खेत की रजिस्ट्री के लिए आया था. साथ ही मालिक के मुताबिक बैग में 5 लाख रखे थे.

कार में रखा पैसा.

जैतपुर निवासी राकेश कुमार अपनी कार से खेत का बैनामा कराने तहसील आए थे. तहसील परिसर के पास उन्होंने अपनी कार को खड़ा कर दिया, जिसमें बैनामा के लिए 5 लाख रुपये से भरा बैग रखा हुआ था. रजिस्ट्री की बात करने के लिए वह तहसील परिसर में वकील के पास चले गए. अनजाने में गलती से कार का शीशा आधा खुला रह गया. गाड़ी का शीशा खुला रहने पर कार के अंदर कुछ बंदर घुस गए. उसमें रखे बैग में खाने का सामान समझकर कुरेद ने लगे.

बंदरों ने बैग से 500 की नोटों की गड्डी निकाली और पेड़ पर चढ़ गए. साथ ही वहीं से पैसों को हवा में उड़ा दिया. जैसे ही लोगों ने देखा तो हड़बड़ी के साथ उठाना शुरू कर दिया. बंदरों द्वारा नोट उड़ाने की तत्काल किसी ने सूचना स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को हटाया. मामले का संज्ञान लेकर तत्काल कार मालिक को बुलाया. कार मालिक के मुताबिक बैग में 5 लाख रुपये रखे हुए थे. जिनमें मौके से करीब 4 लाख 50 हजार रुपये बरामद हो गए. कुछ रुपयों को लेकर लोग रफूचक्कर हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details