आगरा.ताजमहल परिसर में बंदरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार सुबह ताजमहल देखकर निकल रही स्पेनिश महिला पर्यटक पर मेहमानखाना के पास बंदर ने हमला बोल दिया, जिससे वह जख्मी हो गई. पर्यटक के घुटने और पैर की अंगुली में चोट आ गई. बंदर के हमले से घबराई जख्मी महिला पर्यटक रोती हुई रॉयल गेट पर पहुंची. यहां फोटोग्राफर योगेश पारस ने उसे फर्स्ट एड दी.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट में लिखा कि ताजमहल में विदेशी पर्यटक को बंदर द्वारा काटे जाने का समाचार बेहद गंभीर है. देश-प्रदेश में आर्थिक बदहाली के बीच अगर विदेशी पर्यटक डर गये, तो पर्यटन उद्योग व उप्र की आय का साधन भी प्रभावित होगा. डीएम के चश्मे की तरह क्या बंदर पकड़ने का फंड भी बंदर ले उड़े या उसकी बंदरबाँट हो गयी?
फोटोग्राफर योगेश पारस ने बताया कि रॉयल गेट से उन्होंने देखा कि एक महिला पर्यटक रोती और लंगड़ाती आ रही थी. मैं दौड़कर उसके पास गया तो देखा उसके घुटने और पैर की अंगुली से खून निकल रहा था. महिला स्पेनिश में बोल रही थी. मैंने स्पेनिश के जानकार साथी से मदद ली तो महिला पर्यटक ने बताया कि वह ग्रुप के साथ ताजमहल देखने आई थी. ताजमहल परिसर में घूमने के लिए वह ग्रुप से अलग हो गई. तभी बंदर ने अचानक उस पर हमला बोल दिया.