उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में मनी एक्सचेंज संचालक को गोली मारी, बदमाशों ने 17 लाख की विदेशी मुद्रा लूटी

आगरा में मनी एक्सचेंज के बाहर संचालक को गोली मार ( Money exchange operator Rachit Kwatra shot injured in Agra) दी गयी और उससे 17 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा लूट ली गयी. इसके बाद कार सवार चारों बदमाश फरार हो गये.

Etv Bharat
Etv Bharatagra news up crime news up police Rachit Kwatra shot injured in Agra Money exchange operator Rachit Kwatra shot injured आगरा में मनी एक्सचेंज संचालक को गोली मारी आगरा में मनी एक्सचेंज संचालक पर फायरिंग firing on money exchange operator in agra

By

Published : Jun 14, 2023, 7:14 AM IST

आगरा:ताजनगरी के फतेहाबाद रोड पर मंगलवार रात कार सवार चार बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया. कार सवार बदमाशों ने ताजगंज थाना के बंसल नगर में मनी एक्सचेंज के बाहर संचालक रचित क्वात्रा को गोली (Money exchange operator Rachit Kwatra shot injured in Agra) मारकर 17 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा लूट ली. बदमाशों से रचित की गुत्थम गुत्था हो गई थी. ऐसे में दूसरे बदमाश ने पिस्टल से गोली मार दी. लूट की सूचना पर पुलिस ने शहर में चेकिंग कराई.

नाकाबंदी करवाई. लेकिन, बदमाश पकड़ में नहीं आए. इतना ही नहीं पुलिस को स्मार्ट सिटी के सीसीटीवी कैमरे बंद मिले. जिससे घटना के बाद बदमाशों का हुलिया और वो किधर भागे हैं. इसकी जानकारी नहीं हुई है. पुलिस की छह टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी हैं. इधर, घायल मनीएक्सचेंज संचालक रचित क्वात्रा की हालत गंभीर है.

बता दें कि, वारदात ताजगंज थाना क्षेत्र में फतेहाबाद रोड पर हावर्ड पार्क प्लाजा के सामने बंसल नगर स्थित जेआर फॉरेक्स सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के बाहर की है. जिसके संचालक मनीष शर्मा और रचित क्वात्रा हैं. दोनों मनी एक्सचेंज का काम करते हैं. डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि, मंगलवार रात करीब आठ बजे मनी एक्सचेंज के पार्टनर रचित और मनीष साथ थे. मनीष ऑफिस बंद कर रहे थे. जबकि, पार्टनर रचित ऑफिस के बाहर खड़ा था. तभी सफेद रंग की स्विफ्ट कार में आई. उसमें चार बदमाश थे. बदमाशों ने पहले रचित को टक्कर मारने की कोशिश की. मगर, रचित तत्काल सड़क से फुटपाथ चढ़ गए.



आगरा में मनी एक्सचेंज संचालक पर फायरिंग (firing on money exchange operator in agra) के मामले में डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि, बदमाशों ने कार रोकी. जिससे तीन बदमाश बाहर आए. जबकि, एक बदमाश गाड़ी स्टार्ट करके खड़ा था. बाहर आए तीनों बदमाशों के हाथों में पिस्टल थीं. तभी एक बदमाश ने रचित के पास आकर उनके हाथ में लगा बैग लूटने का प्रयास किया. मगर, रचित ने बैग कसकर पकड़ लिया. इस पर दूसरे बदमाश ने उन्हें पकड़ लिया. जिससे दोनों की गुत्थमगुत्था हो गई. यह देखकर तीसरे बदमाश ने पिस्टल से रचित को गोली मार दी. जो उनके सीने से पार निकल गई. रचित जमीन पर गिर गए. बदमाश बैग लूटने के बाद कार में बैठकर भाग निकले.


अस्पताल में कराया भर्ती:गोली की आवाज और सुनकर मनीष दौड़ कर बाहर आए. मनीष ने बताया कि, रचित लहूलुहान सड़क पर पड़ा था. आनन फानन में रचित को शहीद नगर स्थित अस्पताल लेकर पहुंचे. गोली मारकर लूट की सूचना पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस अधिकारियों ने जिले में नाकाबंदी और चेकिंग कराई. लेकिन, कार सवार बदमाशों का पता नहीं चला. मनीष ने पुलिस को बताया कि, बैग में डालर, यूरो, येन, दिरहम मुद्रा थी. जिसकी कीमत करीब 16-17 लाख रुपये है.


स्मार्ट सिटी कैमरे हैं खराब: ताजगंज थाना पुलिस मंगलवार रात आगरा में मनी एक्सचेंज में लूट (loot in agra) के बाद पहुंची. पुलिस ने जब आरोपियों की पहचान के लिए स्मार्ट सिटी के कैमरे खंगाले तो अधिकांश कैमरे खराब मिले. जबकि, पुलिस को उम्मीद थी कि, कैमरों से आरोपियों की धरपकड़ आसान हो जाएगी. इसके बाद अब पुलिस प्राइवेट प्रॉपर्टी में लगे कैमरों की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है. (Agra Crime News)
ये भी पढ़ें- लखनऊ में प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड: भाई की तहरीर पर FIR दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details