आगरा: जिले के थाना बाह कोतवाली क्षेत्र में 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी खेत में शौच करने गई थी, तभी गांव के ही एक युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ कर दी. पीड़िता ने मामले की जानकारी परिजनों को दी. परिजन किशोरी को लेकर थाने पहुंचे और पुलिस को मामले से अवगत कराया. पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मामला थाना बाह क्षेत्र कस्बे का है. जानकारी के अनुसार, रविवार को 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी शौच के लिए खेत गई थी. आरोप है कि थाना क्षेत्र के ही दीपक ने किशोरी के साथ छेड़छाड़ की. नाबालिग ने जब विरोध में आवाज लगाई तो आरोपी युवक किशोरी को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया. घर पहुंच कर किशोरी ने मामले की जानकारी परिजनों को दी, जिस पर परिजन तत्काल किशोरी को लेकर थाने पहुंचे और पुलिस को मामले से अवगत कराया. पीड़िता के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ छेड़छाड़ एवं पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्जकर आरोपी के घर दबिश देकर तत्काल उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी युवक पर कार्रवाई करते हुए सोमवार को जेल भेज दिया.
आगरा: शौच के लिए गई नाबालिग के साथ छेड़छाड़, आरोपी को भेजा जेल - आगरा समाचार
यूपी के आगरा जिले के थाना बाह क्षेत्र में खेत में शौच के लिए गई नाबालिग किशोरी के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पीड़िता के विरोध करने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया. पुलिस ने मामले में छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
नाबालिग किशोरी के साथ छेड़छाड़.
पीड़िता और परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ एवं पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
-बीआर दीक्षित, थानाध्यक्ष बाह