उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घर में घुसकर युवती से छेड़छाड़, पीड़िता पहुंची SSP के द्वार - molestation with girl in agra

आगरा में दो दिन पूर्व छेड़खानी (molestation) की शिकार हुई पीड़ित युवती ने एसएसपी मुनिराज (SSP Muniraj) से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

आगरा में युवती से छेड़छाड़
आगरा में युवती से छेड़छाड़

By

Published : Aug 12, 2021, 10:19 PM IST

आगरा: थाना चित्राहाट क्षेत्र स्थित एक गांव निवासी युवती के साथ छेड़छाड़ (molestation) करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि युवती को घर पर अकेला जान कर शोहदों ने उसके साथ छेड़खानी की. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई. लिहाजा, पीड़िता ने गुरुवार को एसएसपी मुनिराज को शिकायती पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

अनुसार थाना चित्राहाट क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को युवती अपने घर पर छोटे भाई-बहनों के साथ थी. माता पिता रिश्तेदार के यहां फिरोजाबाद गए हुए थे. गांव में देवस्थान पर रामायण पाठ का कार्यक्रम चल रहा था. बताया जा रहा है कि सोनेलाल और झीगुरी नामक युवक युवती के घर पूजा-पाठ के वास्ते दूध लेने पहुंचे थे और दूध लेकर वापस चले भी गए थे, लेकिन देर शाम फिर दोबारा दोनों युवक, युवती के घर पर आ धमके. आरोप है कि घर पर युवती को अकेला पाकर युवकों ने उसे बुरी नीयत से दबोच लिया और छेड़खानी करने. आरोप है कि आरोपी युवती को रुपये का लालच देकर गलत कार्य करने के लिए मजबूर कर रहे थे, जिसका युवती ने विरोध किया तो उक्त आरोपी गाली-गलौज कर पीड़िता से मारपीट करने लगे. पीड़िता के शोर मचाने पर आरोपी परिवार सहित युवती को जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग निकले.

इसे भी पढ़ें-बीच सड़क पर युवती ने उतारी युवक की आशिकी का भूत, वीडियो वायरल

बुधवार को पीड़िता परिजनों के साथ संबंधित थाने पर आरोपियों के खिलाफ शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर प्रकरण की जांच करने की बात कह रही थी, लेकिन दो दिन बीत जाने पर भी आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. लिहाजा, पीड़ित युवती ने गुरुवार को एसएसपी मुनिराज आगरा को प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details