आगरा:ताजनगरी के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में एक जूनियर हाईस्कूल की सहायक शिक्षिका से मारपीट और छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. शुक्रवार को पुलिस ने सहायक शिक्षिका की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.
ताजगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के एक जूनियर हाईस्कूल की एक सहायक शिक्षिका है. शिक्षिका का आरोप है कि 26 अप्रैल को वह विद्यालय में 12 बजे 8वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को विज्ञान पढ़ा रही थी. इसी दौरान उसके विद्यालय के गांव लडामदा निवासी एक छात्र का पिता और उसके साथी ने कक्षा में पहुंचकर उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी.
शिक्षिका द्वारा अभद्रता का कारण पूछने पर छात्र के पिता ने बताया कि उसका बेटा कोई फाइल नहीं बनाएगा. उन्होंने कहा कि उनका बेटा विद्यालय में जबरन पढ़ाई करेगा. इसका विरोध करने पर तीनों लोगों ने उसके साथ मारपीट कर छेड़छाड़ शुरू कर दी. इस मारपीट में उसे गंभीर चोटें भी आई हैं. शिक्षिका ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिक्षिका को विद्यालय से बाहर सुरक्षित निकाल लिया. इस मामले में शिक्षिका ने छात्र के पिता समेत 3 लोगों के खिलाफ जगदीशपुरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.
इस मामलें में जगदीशपुरा थाना प्रभारी देवेन्द्र शंकर पाण्डेय ने बताया कि पीड़ित शिक्षिका की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. सभी आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए हैं. जल्द ही पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करके कानूनी कार्रवाई करेगी.
यह भी पढ़ें- मिर्जापुर में नौ पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई, मारपीट और गाली गलौज का वीडियो हुआ था वायरल