आगरा:थाना बरहन क्षेत्र के एक गांव में घर के समीप खेल रही 7 वर्षीय मासूम को गांव के ही एक युवक ने अपनी हवस का शिकार बना लिया. घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करते हुए उसे जेल भेज दिया है.
ये है पूरा मामला
थाना बरहन क्षेत्र के गांव में मंगलवार देर शाम एक युुवक शराब के नशे में 7 वर्षीय बच्ची के घर आ धमका. इसके बाद वह घर के बाहर खेल रही मासूम बच्ची को पास केे खंडहर मकान में खींचकर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश करने लगा. तभी पास से गुजर रहे ग्रामीण ने बच्ची के रोने की आवाज सुनी और शोर मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद बदहवास हालत में मासूम बच्ची घर पहुंची और परिजनों को पूरी घटना बताई.