उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

4 साल की मासूम से छेड़खानी, आरोपी गिरफ्तार - 4 साल की मासूम से छेड़खानी

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में 4 साल की बच्ची से छेड़खानी का मामला सामने आया है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

agra crime news
आगरा में 4 साल की मासूम से छेड़खानी करने वाला गिरफ्तार.

By

Published : Nov 22, 2020, 1:41 AM IST

आगरा: थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के श्याम नगर की रहने वाली एक मासूम बच्ची शुक्रवार दोपहर गायब हो गई. शनिवार शाम को परिजनों को उसके साथ छेड़खानी होने की जानकारी हुई. परिजन बच्ची को लेकर चौकी पहुंचे और मामले की शिकायत की. इस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

मिली जानकारी के अनुसार, श्याम नगर की रहने वाली चार वर्षीय बच्ची शुक्रवार दोपहर को अपने घर के बाहर खेल रही थी, तभी वो गायब हो गई. परिजनों ने जब बच्ची की खोजबीन की तो वो शाम करीब 4 बजे मिल गई. बच्ची के पिता ने बताया कि शनिवार को उन्होंने बच्ची से जानकारी ली तो उसने राजू पुत्र गंगाराम निवासी शम्भू नगर पर छेड़खानी करने की बात कही. यह सुनकर बच्ची के परिजनों के होश उड़ गए. वो बच्ची को लेकर फाउंड्री नगर चौकी पहुंचे, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई खंदौली क्षेत्र से आरोपी को पकड़ लिया.

पहले भी छेड़खानी में पकड़ा गया था आरोपी
बच्ची के परिजनों के अनुसार आरोपी राजू पूर्व में भी एक बच्ची के साथ छेड़खानी के आरोप में जेल जा चुका है. सात महीने जेल में रहने के बाद अभी दो माह पूर्व ही वह जेल से छूटकर आया है.

गौरतलब है कि सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा को लेकर अभियान चला रहे है. साथ ही इस समय महिला सशक्तिकरण अभियान चलाया जा रहा है. ताकि युवतियों और महिलाओं को किसी भी प्रकार से घर से निकलने पर डर का अहसास न हो, लेकिन जिस तरीके से चार वर्षीय बच्ची के साथ छेड़खानी की घटना हुई है, उससे महिला सशक्तिकरण अभियान पर ही सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.

इस संबंध में एसएचओ एत्मादुद्दौला विनोद कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details