विश्व सुंदरियों ने लगा दिए ताज की खूबसूरती में चार चांद - ताज का दीदार
35 देशों से आईं सुंदरियों ने ताजमहल के साथ फोटोशूट कराया. ताजमहल में आए पर्यटकों के लिए सुंदरियां आकर्षण का केंद्र बनी रहीं. सभी दिल्ली में होने वाले अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए भारत आईं हैं.
सुंदरियों ने किया ताज की खूबसूरती का दीदार
आगरा :विभिन्न देशों से आईं सुंदरियों ने ताजमहल के साथ फोटोशूट कराया. 35 देश की सुंदरियां ताजमहल में आए पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रहीं. 35 देशों की सुंदरियों के जलवे देखकर पर्यटक बहुत खुश नजर आए.
- इनमें भारत के अलावा भूटान, ताइवान, इंडोनेशिया, बेल्जियम, यूएसए, जापान सहित अन्य तमाम देशों की सुंदरियां शामिल थीं.
- सभी दिल्ली में होने वाले अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए भारत आईं हैं.
- ताजमहल का दीदार करने आईं इन प्रतिभागियों ने ताजमहल के साथ फोटोशूट भी करवाया.
- प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं शाइन अरोरा ने बताया कि वह बहुत खुश हैं कि वह इस प्रतियोगिता का हिस्सा हैं.
- इसमें कुल 35 प्रतिभागी हैं. प्रतियोगिता दिल्ली में हो रही है. इसलिए सब आगरा से दिल्ली जाएंगे. वहां अलग-अलग राउंड में सभी प्रतिभाग करेंगे. इसके बाद ग्रैंड फिनाले होगा.