आगरा:जिले की पुलिस लाइन में अचानक से लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया .हंगामे से मैदान में अफरा तफरी मच गई .मैदान में तीन दर्जन से अधिक लोग सादा कपड़े पहने हंगामा कर रहे थे. वहीं मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंची और हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ा.
आगरा पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल का आयोजन मॉक ड्रिल का हुआ आयोजनदरअसल हंगामा करने वाले कोई और नहीं, बल्कि पुलिस के जवान ही थे और हंगामा कोई असली नहीं बल्कि मॉक ड्रिल का हिस्सा था. आगरा पुलिस ने दंगाइयों और दंगे से निपटने के लिए मॉकड्रिल का आयोजन किया, जिसमें ये सिखाया गया कि दंगे और दंगाइयों से कैसे निपटा जाए .इसके लिए सादी वर्दी में कई पुलिस कर्मी सामने खड़े किए जो दंगाइयों की तरह नारेबाजी कर रहे थे और नकली पत्थर फेंक रहे थे. इन दंगाइयों को भगाने के लिए सामने से पहले घोड़े पर सवार पुलिसकर्मी आए, जिससे कि यह भीड़ तितर-बितर हो जाए .
भीड़ हटाने के लिए छोड़े आंसू गैस के गोले भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने नकली दंगाइयों पर राइफल से हवाई फायर किया. साथ ही पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े, जिससे कई नकली दंगाई घायल हुए और उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने जिस तरह से दंगे पर नियंत्रण किया, उससे पता चलता है कि पुलिस पूरी तरह से चुस्त-दुरुस्त है.
मॉक ड्रिल को देखने में जुटी भीड़पुलिस लाइन मैदान में हो रहे नकली दंगे को देखने के लिए काफी संख्या में भीड़ जमा हो गई. पुलिस लाइन में आयोजित मॉक ड्रिल का लोगों ने लुफ्त उठाया .इस कार्यक्रम में एडीजी अजय आनंद , एसएसपी बबलू कुमार , एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद , एसपी ग्रामीण के वेंकट रमन मुख्य रूप से उपस्थित रहे.