आगरा: ताजगंज थाना क्षेत्र के एकता चौकी क्षेत्र में एक मोबाइल की दुकान से लाखों रुपये का सामान लेकर चोर फरार हो गए. चोरी की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है.
दरअसल, एकता चौकी क्षेत्र के देवरी रोड पर तन्मय मोबाइल शॉप है. रविवार को जब दुकान स्वामी दुकान पर पहुंचा तो देखा कि दुकान में कुछ सामान ही नहीं है. रात में चोरों ने दुकान की छत के जरिए दुकान में रखे मोबाइल और अन्य सामान को पार कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच-पड़ताल की.