उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP MLC Election: 30 साल बाद भाजपा को मिली जीत, विजय शिवहरे बने एमएलसी - Vijay Shivhare wins from Agra-Firozabad seat

यूपी एमएलसी चुनाव 2022 चुनाव में आगरा-फिरोजाबाद सीट से भाजपा के प्रत्याशी विजय शिवहरे को जीत मिली है. वहीं दूसरे नंबर सपा प्रत्याशी डॉ. दिलीप यादव रहे.

UP MLC Election
UP MLC Election

By

Published : Apr 12, 2022, 3:19 PM IST

आगराःआगरा-फिरोजाबाद (लोकल बॉडी) विधान परिषद सीट की मतगणना मंगलवार सुबह 11 बजे पूरी हो गई. जिसमें भाजपा के विजय शिवहरे विजयी हुए है. विजय शिवहरे ने सपा के डॉ. दिलीप यादव को हराया है. भाजपा ने आगरा-फिरोजाबाद (लोकल बॉडी) विधान परिषद सीट पर 30 साल बाद जीत दर्ज की है. विजय शिवहरे ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी के विकास कार्यों की जीत है.

उल्लेखनीय है कि आगरा-फिरोजाबाद (लोकल बॉडी) विधान परिषद सीट पर शनिवार को मतदान हुआ था. मतदान के बाद मत मेटिकाएं आगरा-फिरोजाबाद रोड स्थित मंडी समिति के स्ट्रांग रूम में रखी थीं. मंगलवार सुबह सात बजे से मतगणना कर्मचारी पहुंच गए. इसके बाद सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई. आगरा-फिरोजाबाद (लोकल बॉडी) विधान परिषद सीट पर पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान थे. मंगलवार सुबह 11 बजे आगरा की एमएलसी सीट का परिणाम आ गया. भाजपा के प्रत्‍याशी विजय शिवहरे को विजय को 3471 वोट मिले हैं, जबकि 205 वोट सपा के डॉ. दिलीप यादव को मिले हैं.

इसे भी पढ़ें-UP MLC Election Result Live : प्रयागराज से BJP प्रत्याशी डॉ. के.पी. श्रीवास्तव को मिली जीत, देखें विजेताओं की लिस्ट


डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि मतगणना में सबसे पहले 25-25 मतपत्रों के बंडल बनाए गए. फिर 500 मतपत्रों का बंडल बनाकर मिक्सिंग की गई. मतगणना में सबसे पहले निरस्त मत गिने गए. मतगणना में सात टेबल लगीं और एक राउंड में मतगणना पूरी हुई है. इसके बाद वैध मतपत्रों में 50 फीसदी से एक अधिक मत का वरीयता कोटा तय किया गया. शनिवार को आगरा व फिरोजाबाद के 25 पोलिंग बूथों पर मतदान हुआ था. आगरा-फिरोजाबाद (लोकल बॉडी) विधान परिषद पर 98.06 फीसदी मतदान हुआ है. आगरा और फिरोजाबाद में एमएलसी के 3922 वोटर थे. जिसमें से 3846 वोटर ने वोट पड़े हैं.

इस बार ये रहे प्रत्याशी

  • विजय शिवहरे (भाजपा)
  • डॉ. दिलीप यादव (सपा)
  • हस्नूराम अंबेडकरी (निर्दलीय)
  • विमल कुमार (निर्दलीय)
  • प्रवीण कुमार (निर्दलीय)

30 साल में यह रहे एमएलसी

  • 1992 अनुराग शुक्ला (जनता दल)
  • 1998 विजय सिंह राणा (सपा)
  • 2004 अतर सिंह यादव (सपा)
  • 2010 वीरू सुमन (बसपा)
  • 2016 डॉ. दिलीप यादव (सपा)
  • 2022 विजय शिवहरे (भाजपा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details