उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगराः जर्जर मार्ग की मरम्मत का कार्य विधायक ने कराया शुरू - विधायक राम प्रताप सिंह चौहान

उत्तर प्रदेश के आगरा में ग्रामीणों के प्रदर्शन के बाद क्षेत्रीय विधायक ने एत्मादपुर क्षेत्र के ग्राम कुबेरपुर में मार्ग की मरम्मत का कार्य मंगलवार से शुरू करा दिया. विधायक की पहल को क्षेत्र की जनता ने सराहना की है.

जर्जर मार्ग की मरम्मत का कार्य शुरू
जर्जर मार्ग की मरम्मत का कार्य शुरू

By

Published : Sep 8, 2020, 7:44 PM IST

Updated : Sep 8, 2020, 8:05 PM IST

आगराः एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुबेरपुर में जर्जर मार्ग को लेकर सोमवार को ग्रामीण उग्र हो गए थे. भाकियू सदस्यों सहित ग्रामीणों ने रेलवे लाइन चैनल को रखकर मार्ग जाम कर दिया था. भाकियू कार्यकर्ताओं ने जल्द मार्ग ठीक न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी थी.

जानकारी होने पर मंगलवार दोपहर क्षेत्रीय विधायक राम प्रताप सिंह चौहान, पीडब्लूडी इंजीनियर केसी गुप्ता मौके पर पहुंचे और मरम्मत का कार्य शुरू करा दिया. वहीं विधायक ने बताया कि मार्ग के किनारे के गड्डे की मरम्मत जेसीबी से कराई जा रही है. पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर एस्टीमेट बनाया जा रहा है. मार्ग की मरम्मत पूरी की जाएगी. विधायक के पहुंचने की सूचना पर ग्राम कुबेरपुर के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और क्षेत्रीय विधायक का आभार व्यक्त किया.

सात माह पूर्व तत्कालीन एसडीएम ज्योति राय ने मार्ग पर धरना दे रहे भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों को आश्वस्त किया था कि जल्द वह मार्ग का निर्माण करा देंगे, लेकिन 7 माह बीतने के बाद समस्या दूर नहीं हुई तो सोमवार को ग्रामीण उग्र हो गए थे. ग्रामीणों ने जल्द मार्ग ठीक न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी थी. सोमवार को पहुंचे विधायक ने मार्ग की मरम्मत का काम शुरू करा दिया. विधायक की इस पहल की क्षेत्रीय ग्रामीणों ने सराहना की है.

Last Updated : Sep 8, 2020, 8:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details