उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहाबाद में BJP विधायक ने ट्रैक्टर से किया सैनिटाइजर का छिड़काव - आगरा समाचार

यूपी के आगरा में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. कोरोना के खिलाफ मंगलवार को बीजेपी विधायक जितेंद्र वर्मा और समाज सेवियों ने मिल कर शमसाबाद, फतेहाबाद के अलग-अलग स्थानों पर सैनिटाइजर का छिड़काव कराया.

etv bharat
बीजेपी विधायक ने सैनिटाइजर का छिड़काव किया

By

Published : Apr 15, 2020, 4:49 AM IST

आगरा:जिलेमें कोरोना से संक्रमित मरीजों की बढ़ती हुई संख्या के मद्देनजर लोगों से लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है. इसे मात देने के लिए जिला प्रशासन भी लगातार सख्त कदम उठा रहा है. कोरोना के खिलाफ चलाई जा रही प्रशासन की इस मुहिम में अब समाज सेवियों के साथ जनप्रतिनिधि भी शामिल हो गए हैं.

बीजेपी विधायक ने सैनिटाइजर का छिड़काव किया

दवाओं का छिड़काव

जहां पूरा देश कोरोना की महामारी से जूझ रहा है. वहीं इसके बढ़ते खतरे को रोकने के लिए पीएम ने लॉकडाउन-2 की घोषणा कर दी है. इसके चलते पुलिस प्रशासन भी काफी सक्रिय हो गया है. सभी लोगों से लॉकडाउन का पालन सख्ती से कराया जा रहा है. कोरोना के खिलाफ कई समाज सेवियों और जनप्रतिनिधि भी सहयोग दे रहे है. फतेहाबाद विधानसभा के भाजपा विधायक जितेंद्र वर्मा ने प्रशासन, नगर पालिका और शमसाबाद, फतेहाबाद के समाजसेवियों के साथ मिलकर काम करने की रणनीति बनाई.

सैनिटाइजर का छिड़काव करते हुए

योजना के तहत ट्रैक्टर के माध्यम से भाजपा विधायक जितेंद्र वर्मा, समाजसेवी शैलू जादौन ने कस्बे की गली, चौराहों और दीवारों पर सैनिटाइजर का छिड़काव कराया. साथ ही शमसाबाद के गांधी चौराहे पर पुलिसकर्मियों को मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details