आगरा:कोरोना महामारी में सरकार लोगों के लिए फ्री राशन वितरण कर रही है. कोटे की दुकान से लोग इस बार फ्री राशन ले रहे हैं. इसी के तहतजनपद के ब्लॉक बाह क्षेत्र के गांव कुंवारी एवं डगरुपुरापुरा में निशुल्क राशन वितरण किया जा रहा है. क्षेत्रीय विधायक रानी पक्षालिका सिंह राशन वितरण का जायजा लेने पहुंची. जहां उन्होंने राशन वितरण को लेकर लोगों से जानकारी ली और किसी भी समस्या के लिए फोन कर सूचित करने के लिए कहा.
विधायक ने निशुल्क राशन वितरण का लिया जायजा
यूपी के आगरा में सोमवार को विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने राशन वितरण का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कार्ड धारकों से उनकी समस्याओं को लेकर बातचीत की. साथ ही संबंधित अधिकारियों को समस्या के निस्तारण के निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें :आगरा के एसएन सुपर स्पेशियलिटी सेंटर का विधायक ने लिया जायजा
विधायक ने कार्ड धारकों से कहा कि किसी भी प्रकार की राशन संबंधी दिक्कत होने पर बाह के उप जिलाधिकारी और आपूर्ति निरीक्षक को फोन कॉल कर अवगत कराएं. उप जिलाधिकारी अब्दुल बासित को भी उपभोक्ताओं की समस्या का तत्काल प्रभाव से निस्तारण करने के निर्देश दिए गए. इस दौरान ग्रामीण किसानों ने विद्युत सप्लाई प्रभावित होने की बात कही. जिस पर उन्होंने विभागीय अधिकारियों को समस्या के समाधान के निर्देश दिए.