आगरा: जिले के बटेश्वर धाम में यमुना नदी स्थित तुलसी घाट पर पैंटून पुल निर्माण कार्य प्रस्तावित है. इसके लिए शुक्रवार को बाह विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने भूमि पूजन कर पुल का शिलान्यास किया. लोक निर्माण विभाग के ठेकेदारों के मुताबिक यह पैंटून पुल करीब एक महीने में बनकर तैयार हो जाएगा. इस पुल के बनने से कई गांव के लोगों को आवागमन में राहत मिलेगी.
बता दें कि तीर्थ धाम और पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जन्मस्थली बटेश्वर में यमुना नदी पर कई वर्षों से पैंटून पुल के निर्माण की मांग की जा रही थी. क्षेत्रीय लोगों की समस्या को लेकर बाह विधायक रानी पक्षालिका सिंह पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात की थी.
इस दौरान उन्होंने सीएम योगी व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को समस्या से अवगत कराकर यमुना नदी पर पैंटून पुल बनाए जाने की मांग की थी. शासन के आदेश के बाद कार्यदाई संस्था व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने उस जगह का निरीक्षण किया. इसके बाद शासन को रिपोर्ट भेज दी, जिसके बाद प्रदेश सरकार की तरफ से पैंटून पुल निर्माण के लिए चार करोड़ 54 लाख रुपए का स्टीमेट तैयार कर धनराशि स्वीकृत की गई.
इसके बाद शुक्रवार को बाह विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने बटेश्वर के तुलसी घाट पहुंची. रानी पक्षालिका सिंह ने यहां पुल निर्माण के लिए पूरे विधि-विधान के साथ मंत्रोच्चारण कर भूमि पूजन किया. इसके बाद रानी पक्षालिका सिंह ने वहां मौजूद ग्रामीणों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार लगातार विकास कार्य कर रही है. ग्रामीणों की समस्या को लेकर उन्होंने शासन से मांग की थी. जिसके बाद सरकार ने उनकी मांग को पूरा किया है.