उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने खुद संभाली सैनिटाइजेशन स्प्रे मशीन - सैनिटाइजेशन

आगरा जिले के बाह विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने अपनी विधानसभा क्षेत्र में सैनिटाइजेशन की कमान संभाली. उन्होंने खुद ट्रैक्टर से चल रही स्प्रे मशीन से छिड़काव किया.

विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने खुद संभाली सैनिटाइजेशन स्प्रे मशीन.
विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने खुद संभाली सैनिटाइजेशन स्प्रे मशीन.

By

Published : Apr 18, 2020, 10:33 AM IST

आगरा: सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल का 'किसान सैनिटाइजेशन' मॉडल आगरा में धूम मचा रहा है. जिले के विधायक इसी मॉडल से अपने अपने विधानसभा क्षेत्र को सैनिटाइज कर रहे हैं. शुक्रवार को बाह विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने अपनी विधानसभा क्षेत्र में सैनिटाइजेशन की कमान संभाली. उन्होंने खुद ट्रैक्टर से चल रही स्प्रे मशीन से छिड़काव किया.

विधायक ने सभी ग्राम पंचायत तक सैनिटाइजेशन के लिए प्रत्येक ग्राम प्रधान तक एक-एक कैन सोडियम हाईपोक्लोराइट की पहुंचाई है, जिससे बाह विधानसभा के हर कस्बा, गांव की गलियों और मोहल्लों को सैनिटाइज किया गया.

बाह विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने बताया कि जनता की ओर से सैनिटाइजेशन कराने की मांग की जा रही थी. इसलिए पहले सोडियम हाईपोक्लोराइट मंगवाया गया. इसमें देरी हो गई है. अब बीडीओ और एडीओ इस केमिकल की कैन हर प्रधान को पहुंचा देंगे. मेरी जनता से अपील की वह कहीं भी भीड़ एकत्रित न करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details