आगराःजनपद के ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव कुकरियन पुरा में सांसद फतेहपुर सीकरी ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. सांसद ने उनकी समस्याओं का जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया.
दरअसल, ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत रेहा ग्राम पंचायत के गांव कुकरियन पुरा में अजय पुजारी के यहां रविवार को फतेहपुर सीकरी लोकसभा सांसद राजकुमार चाहर ने ग्रामीणों की चौपाल का आयोजन किया. चौपाल में पहुंचे सांसद राजकुमार चाहर का ब्लॉक प्रमुख पिनाहट सत्यवीर सिंह भदोरिया ने फूल माला पहनाकर साफा बांधकर स्वागत सम्मान किया. वहीं, सांसद की चौपाल में क्षेत्र के ग्रामीण भारी संख्या में अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे और सांसद को अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया. लोगों की जन समस्याओं को सांसद द्वारा सुना गया. लोगों की समस्या से संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों को जल्द समस्या निदान के लिए निर्देशित किया.
पढ़ेंः 'योगी के मुंह से अपशब्द निकला तो हमारी बंदूकें बरसाएंगी गोलियां'