आगराः जिले के खंडविकास कार्यालय खेरागढ़ और आगरा के शहीद स्मारक पर श्रम विभाग की ओर से शिविर आयोजित किया गया. इस दौरान 46 बेटियों को साइकिल सौंपी गयी. खेरागढ़ शिविर में मुख्य अतिथि विधायक महेश गोयल ने श्रम विभाग में पंजीकृत मजदूरों की बेटियों को ग्यारह साइकिल बांटे. वहीं आगरा के शहीद स्मारक पर आयोजित शिविर में बेटियों को साइकिल बांटे गये. इसके साथ ही दो सौ नये श्रमिकों ने पंजीकरण कराया.
गरीब की शादी के लिये सौंपा अनुदान प्रमाण-पत्र
श्रम विभाग की ओर से आयोजित शिविर में एक गरीब मजदूर की बेटी की शादी के लिये पचपन हजार रुपये के अनुदान का प्रमाण पत्र भी सौंपा.