उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में 46 श्रमिकों की बेटियों को विधायक ने सौंपी साइकिल, दिये प्रमाणपत्र - आगरा का समाचार

आगरा में बुधवार को खंड विकास कार्यालय खेरागढ़ और आगरा के शहीद स्मारक पर श्रम विभाग की ओर से शिविर आयोजित किया गया. इस दौरान 46 बेटियों को साइकिल सौंपी गयी.

46 श्रमिकों की बेटियों को विधायक ने सौंपी साइकिल
46 श्रमिकों की बेटियों को विधायक ने सौंपी साइकिल

By

Published : Mar 24, 2021, 9:11 PM IST

आगराः जिले के खंडविकास कार्यालय खेरागढ़ और आगरा के शहीद स्मारक पर श्रम विभाग की ओर से शिविर आयोजित किया गया. इस दौरान 46 बेटियों को साइकिल सौंपी गयी. खेरागढ़ शिविर में मुख्य अतिथि विधायक महेश गोयल ने श्रम विभाग में पंजीकृत मजदूरों की बेटियों को ग्यारह साइकिल बांटे. वहीं आगरा के शहीद स्मारक पर आयोजित शिविर में बेटियों को साइकिल बांटे गये. इसके साथ ही दो सौ नये श्रमिकों ने पंजीकरण कराया.

गरीब की शादी के लिये सौंपा अनुदान प्रमाण-पत्र

श्रम विभाग की ओर से आयोजित शिविर में एक गरीब मजदूर की बेटी की शादी के लिये पचपन हजार रुपये के अनुदान का प्रमाण पत्र भी सौंपा.

साइकिल पाकर बेटियों के खिले चेहरे

गरीब मजदूरों की बेटियों के चेहरे पर साइकिल मिलने की खुशी दिखाई दे रही थी. उन्होंने कहा कि अब साइकिल से दूर-दराज के विद्यालयों में जाकर पढ़ाई और अपने दूसरे काम कर सकती हैं.

इस कार्यक्रम में विधायक महेश गोयल, विधायक पुरुषोत्तम खंडेवाल, शहर अध्यक्ष भानु महाजन, श्रम प्रवर्तन अधिकारी एके पांडेय, सीएससी से लाखन त्यागी, हरिओम त्यागी, नरेंद्र कुमार, हरेंद्र कुशवाहा समेत कई लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details