आगरा:जिले के ब्लॉक अछनेरा अंतर्गत गांव बसइया राजपूत से बबरौद तक पांच किलो मीटर की सड़क बनाई गई. इस नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन गुरुवार को विधायक चौधरी उदयभान और सांसद प्रतिनिधि प्रमोद चाहर ने पूरे विधि विधान से नारियल फोड़कर की. इससे पहले विधायक और सांसद प्रतिनिधि का स्वागत सम्मान किया गया.
आगरा: विधायक और सांसद प्रतिनिधि ने किया पांच किलोमीटर सड़क का उद्घाटन - चौपाल के माध्यम से बताई गई सरकार की योजनाएं
आगरा जिले के ब्लॉक अछनेरा अंतर्गत गांव बसइया राजपूत से बबरौद तक बनाई गई सड़क का उद्घाटन विधायक चौधरी उदयभान और सांसद प्रतिनिधि प्रमोद चाहर ने किया. इस दौरान कई भाजपा नेता मौजूद रहे.
सड़क का उदघाटन करते सांसद प्रतिनिधि.