आगरा: जनपद के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव पार्वती पुरा के पास 3 दिन से लापता महिला का शव नीम के पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
जानकारी के अनुसार, राखी पत्नी बबलू (33) निवासी पार्वती पुरा थाना बाह 3 दिन से लापता चल रही थी. गुरुवार को गांव की कुछ दूरी पर महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में नीम के पेड़ पर फांसी के फंदे पर मृत अवस्था में लटका मिला, जिसे देख कर गांव में हड़कंप मच गया. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. साथ ही मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उधर, महिला की मौत की सूचना पर पहुंचे मायके के परिजनों ने जमकर हंगामा किया और पुलिस से जांच कर कार्रवाई करने की मांग की. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.