आगराः ताजनगरी के थाना सिकंदरा क्षेत्र के पास स्थित मंडी समिति के पास एक नाले में 4 दिनों से लापता चौकीदार का बोरे में शव मिलने से हड़कंप मच गया. क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव नाले से बाहर निकाला. मृतक की पत्नी ने शव की शिनाख्त की है.
थाना सिकंदरा क्षेत्र में मंडी समिति है. मंडी समिति के बाहर एक बड़ा नाला है, गुरुवार शाम करीब सात बजे जब लोग वहां से गुजर रहे थे तो उन्हें एक बोरा तैरता हुआ दिखा. गौर से देखने पर पता चला कि बोरे में शव था. पुलिस को इसकी सूचना दी गई. सिकंदरा पुलिस मौके पर पहुंची.
चार दिनों से लापता चौकीदार का बोरे में मिला शव - police station sikandra
आगरा में चार दिनों से लापता चौकीदार का शव बोरे में लिपटा हुआ मिला है. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकाला. शव के हाथ-पैर बंधे हुए थे. पुलिस ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी. थाना प्रभारी सिकंदरा का कहना है कि यह शव सिकंदरा हाईवे स्थित फार्म हाउस के चौकीदार का है जो कि 4 दिनों से लापता था. शव की शिनाख्त चौकीदार की पत्नी ने की है. चौकीदार मूल रूप से फर्रुखाबाद के गांव प्यारेपुर निवासी वीरपाल (45) का है. वीरपाल सिकंदरा हाईवे स्थित डीडी सिंघल के फार्म हाउस में परिवार के साथ रहता था. पत्नी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप