उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: ढाई साल बाद लौटा बेटा,परिजनों में छाई खुशी

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में ढाई साल पहले लापता भाजपा नेता का बेटा बरामद हुआ है. एक अनजान पर्ची के सहारे किसी ने उनके बेटे के मिलने की जगह बताई, जिसके बाद भाजपा नेता ने बेटे की सकुशल बरामदगी की.

ढाई साल बाद लौटा बेटा
ढाई साल बाद लौटा बेटा

By

Published : Jun 4, 2020, 3:18 AM IST

आगरा:जिले में भाजपा नेता का ढाई साल पहले अपहृत हुआ बेटा अनजान पर्ची के जरिये मिल गया है. बच्चे के मिलने के बाद जहां परिवार में खुशियों का माहौल है, वहीं पुलिस अब मामले की जांच कर जानकारी जुटाने की बात कह रही है.

ढाई साल बाद लौटा बेटा

वरिष्ठ भाजपा नेता रामपाल सिंह यादव का ढाई साल पहले अगवा पुत्र बटेश्वर के बीहड़ से लौटकर आया है. यह बरामदगी बड़ी मुश्किल से हो पाई है. दो दिन पहले कोई अज्ञात व्‍यक्ति आकर उनकी कार में बटेश्‍वर के बीहड़ इलाके में आने का संदेश लिखी पर्ची छोड़ गया था और पुत्र के सुराग देने पर घोषित इनाम को मांगे जाने की बात भी इसमें लिखी थी.

ढाई साल से बेटे की बरामदगी के लिए भाजपा नेता लखनऊ से लेकर दिल्ली और अधिकारियों के चक्कर काट रहे थे. इस सूचना के बाद पिता ने परिवार संग जाकर बेटे की सकुशल घर लेकर आए.

न्यू आगरा के केंद्रीय हिंदी संस्थान रोड स्थित शील विहार कॉलोनी निवासी रामपाल सिंह यादव वरिष्ठ भाजपा नेता हैं. उनका पुत्र अभिषेक (17 वर्ष) आठ दिसंबर 2017 को घर से निकलने के बाद लापता हो गया था. मामले में पूर्व एमएलसी ने न्यू आगरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रामपाल यादव इसी के बाद से बेटे की बरामदगी के लिए अधिकारियों से लेकर लखनऊ और दिल्ली के चक्कर काट रहे थे.

गाड़ी में मिली अज्ञात पर्ची

भाजपा नेता ने बताया कि उनका एक निर्माणाधीन मकान शाहदरा क्षेत्र में है. वह चोरी की सूचना पर 31 मई को वहां गए थे. इसी दौरान कोई चुपचाप उनकी गाड़ी में पर्ची लगा गया. उसे खोलकर देखा तो बटेश्वर का पता लिखा हुआ था. इसमें वहां पर बेटा मिलने और घोषित इनाम देने की बात लिखी थी.

बटेश्वर के बीहड़ में मिला बेटा

भाजपा नेता ने बताया कि वह रिश्तेदारों और सुरक्षाकर्मी के साथ पर्ची पर लिखे पते बटेश्वर के बीहड़ में गए. वहां करीब एक घंटे की तलाश के बाद उनका बेटा बीहड़ में अर्ध बेहोशी की हालत में पड़ा मिला. उसे घर लेकर आने के अगले दिन उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी.

रामपाल सिंह यादव के परिवार की लौटी खुशियां

भाजपा नेता और उनकी पत्नी अंजना यादव और नानी विमला यादव ने ऐसा कोई मंदिर और दरगाह नहीं छोड़ी, जहां उन्होंने बेटे के सकुशल घर लौटने के लिए माथा न टेका हो. पूर्व एमएलसी ने बेटे का ठोस सुराग देने वाले या उसे बरामद कराने वाले को ढाई लाख रुपये इनाम रखा था.

भाजपा नेता ने बताया कि वह विधायक योगेंद्र उपाध्याय के साथ एडीजी से मिले. उनसे निवेदन किया है कि पुलिस अब उनके बेटे से पूछताछ के नाम पर परेशान नहीं करे. बेटे की मानसिक स्थिति अभी ठीक नहीं है. वह बुरी तरह से डरा हुआ है. नींद में भी डर जाता है. उसे सामान्य होने में काफी समय लगेगा.

अभिषेक से बात करने की कोशिश भी की गई. मगर उनके पिता ने कहा कि उसकी मानसिक स्थिति अभी ठीक नहीं है. इसलिए उन्होंने खुद भी उससे कुछ नहीं पूछा है. उन्होंने एडीजी से मिलकर उनसे भी कहा है कि बेटे से फिलहाल पुलिस कोई पूछताछ नहीं करे, जब तक कि वह सामान्य न हो जाये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details