आगरा: जिले के थाना इरादत नगर क्षेत्र से सोमवार देर शाम दो बच्चे खेलते-खेलते अचानक से गायब हो गए. बच्चों के गुम होने की जानकारी मिलने पर खलबली बच गई. आनन-फानन में पुलिस की टीमें गठित की गयीं और तीन घंटे के अथक प्रयास के बाद बच्चों को खोज निकाला गया (Agra Missing children found in cooler) और परिजनों के सुपुर्द कर दिया.
आगरा में खेलते समय घर से गायब हुए बच्चे कूलर में सोते मिले - आगरा में कूलर में बच्चे मिले
आगरा में सोमवार को दो बच्चे खेलते समय अचानक गायब हो गये. इसके बाद परिवार में हड़कंप मच गया. पुलिस ने तीन घंटे की मशक्कत को बाद बच्चों को खोज निकाला. दोनों बच्चे एक खराब कूलर के अंदर सोते मिले (Agra Missing children found in cooler).
मामला सोमवार देर शाम करीब 6 बजे के इरादत नगर का है. अजमेरी के दो मासूम नाबालिक बच्चे एक की उम्र 7 साल और दूसरे के उम्र 9 साल, खारी नदी के पास से खेलते खेलते गुम हो गए. अचानक से बच्चों के गुम हो जाने से परिजनों में खलबली मच गई. बच्चों के कहीं दिखाई नहीं देने पर परिजनों ने उन्हें तलाशना शुरू किया. काफी देर तक तलाश करने पर नहीं मिलने पर, परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर इरादत पुलिस सक्रिय हुई. आनन-फानन प्रभारी निरीक्षक इरादत नगर राकेश कुमार यादव के नेतृत्व में कई टीमें गठित कर बच्चों की सकुशल बरामदगी में जुट गई.
खराब कूलर में सोते मिले बच्चे: बच्चों को रात्रि में ही तलाशते-तलाशते पुलिस टीम चक्की के पास पहुंची. वहां पर एक कूलर खुला देख उसमें टॉर्च की लाइट जलाकर देखा गया तो दोनों बच्चे उसमें सो रहे थे. मासूमों के सकुशल मिलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली.
ये भी पढ़ें- अतीक के कार्यालय में मिले खून के निशान किसके थे, फॉरेंसिक रिपोर्ट से होगा खुलासा