उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लापता युवक चंबल से बरामद, पुलिस मामले की कई पहलुओं पर कर रही जांच

आगरा में एक सप्ताह पूर्व लापता हुए युवक को पुलिस ने चंबल के बीहड़ से सुरक्षित मुक्त करा लिया है. पुलिस युवक से कई पहलुओं पर पूछताछ कर रही है.

 लापता युवक चंबल से बरामद
लापता युवक चंबल से बरामद

By

Published : May 1, 2021, 4:26 PM IST

आगरा : थाना पिनाहट क्षेत्र के भदरौली नहर पुलिया से एक सप्ताह पूर्व लापता हुए गल्ला व्यापारी के पुत्र को पुलिस ने चंबल के बीहड़ से सुरक्षित मुक्त करा लिया है. अपहरणकर्ता उसके हाथ पैर बांधकर जंगल में छोड़ कर भाग गए थे.

लापता युवक चंबल से बरामद

युवक की जेब में थे 50 हजार रुपये

श्याम शर्मा उर्फ भरतवंशी (20) पुत्र संतोष शर्मा एक सप्ताह पूर्व मजदूर राकेश श्यामलाल के साथ बाइक से दूसरे मजदूर को लेने घर से निकला था. आरोप है कि भदरौली नहर पुलिया के पास दो अज्ञात बाइक सवारों ने युवक की बाइक रोककर उसे अपने साथ बैठा लिया और साथ ले गए. साथी मजदूर ने मामले की जानकारी गल्ला व्यापारी संतोष शर्मा को दी. उन्होंने पुत्र के फोन पर संपर्क किया तो वह बंद मिला. परिजनों के अनुसार श्याम शर्मा के पास करीब 50 हजार रुपये थे. संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुए पुत्र को लेकर परिजनों ने अपहरण एवं अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस को मामले की जानकारी दी थी.

इसे भी पढ़ें-दोस्त के साथ घर से निकला किसान हुआ लापता, परिजनों ने दर्ज कराई रिपोर्ट

हाथ पैर बांधकर युवक को जंगल में छोड़ा

पिनाहट पुलिस ने लापता युवक की तत्काल गुमशुदगी दर्जकर उसकी खोजबीन के प्रयास कर रही थी. हालांकि गुरुवार रात सर्विलांस टीम को युवक की लोकेशन क्षेत्र में मिल रही थी. लेकिन शुक्रवार की सुबह चंबल के बीहड़ में पशु चराने गए चरवाहे ने हाथ पैर बंधे हुए श्याम शर्मा को पड़े देखा. चरवाहे की सूचना पर थानाध्यक्ष पिनाहट प्रदीप कुमार चतुर्वेदी पुलिस फोर्स के साथ जंगल पहुंचे और गल्ला व्यापारी के पुत्र को सुरक्षित मुक्त कराया. क्षेत्राधिकारी पिनाहट सौरभ सिंह का कहना है कि युवक किस तरीके से गायब हुआ था. पुलिस पूरे मामले की सघनता से जांच कर रही है. युवक से पूछताछ जारी है जो भी स्थिति सामने आएगी बताया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details