आगरा:मिझ यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन एमा जेनकिन्स अपने भारत भ्रमण के दौरान आज मंगलवार आगरा पहुंची. यहां उन्होंने शीरोज हैंग आउट कैफे जाकर तेजाब पीड़िताओं से बातचीत की. इसके साथ ही मीडिया से बातचीत के दौरान दिल्ली और आगरा के वायु प्रदूषण पर चिंता जताई.
आगरा: तेजाब पीड़िताओं से मिलने पहुंची मिस यूनिवर्स, वायु प्रदूषण पर जताई चिंता - तेजाब पीड़िताओं से मिलने पहुंची मिस यूनिवर्स
यूपी के आगरा में अपने भारत भ्रमण के दौरान आज मंगलवार को मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन एमा जेनकिन्स ने तेजाब पीड़िताओं मुलाकात की. इसके साथ ही मीडिया से बातचीत के दौरान दिल्ली और आगरा के वायु प्रदूषण पर चिंता जताई.
इसे भी पढ़ें-आयुष्मान खुराना ने बनारस में की गंगा आरती, बाला की सफलता के लिए लिया आशीर्वाद
तेजाब पीड़िताओं से मिलने पहुंची मिस यूनिवर्स एमा जेनकिन्स
आगरा पहुंची मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन एमा जेनकिंस ने एसिड अटैक पीड़िताओं से मुलाकात की.मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन ने न सिर्फ एसिड अटैक पीड़ितों का का हालचाल जाना,बल्कि उनके साथ जमकर फोटो भी खिंचवाई. एमा जेनकिन्स ब्रिटेन को अपने बीच पाकर एसिड अटैक पीड़िताएं काफी खुश नजर आई. मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन ने एसिड अटैक पीड़िताओं के हौसले की तारीफ की और उनके गए द्वारा किए गए स्वागत सम्मान पर आभार भी जताया.
मिस यूनिवर्स ने एसिड अटैक की घटनाओं को बताया डरावना
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगना चाहिए. भारत ही नहीं पूरे देश में इस तरह की एसिड अटैक की घटनाएं सामने आ रही हैं. उन्होंने कहा कि एक महिला के लिए यह बेहद मुश्किल भरा समय होता है. इस मौके पर मीडिया से बातचीत में एमा जेनकिन्स ने आगरा और दिल्ली में एयर पोलूशन पर अपनी चिंता जताई. इसके साथ ही लोगों से ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की अपील की. अपने आगरा दौरे को लेकर मिस यूनिवर्स रेजीडेंसी ग्रेट ब्रिटेन एमा जेनकिन्स बेहद उत्साहित नजर आई.