उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: 'मिस टीन इंटरनेशनल' में किस्मत आजमा रहीं विश्व सुंदरियों ने किया ताजमहल का दीदार - आगरा समाचार

उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित ताजमहल में भारत में होने वाले ब्यूटी पेजेंट 'मिस टीन इंटरनेशनल' की प्रतिभागी पहुंची. ताजमहल का दीदार करने पहुंची 12 देश की सुंदरियों को एक साथ देखने के लिए पर्यटकों में भी काफी क्रेज देखने को मिला.

etv bharat
मिस टीन इंटरनेशनल की प्रतिभागी पहुंची आगरा

By

Published : Dec 16, 2019, 11:35 PM IST

आगरा:भारत में होने वाले ब्यूटी पेजेंट 'मिस टीन इंटरनेशनल' की प्रतिभागी सोमवार दोपहर ताजनगरी पहुंची. इसमें अलग-अलग देशों की 12 से अधिक सुंदरियां शामिल थीं. एक साथ इतनी सारी ब्‍यूटी क्‍वीन्स को देखने के लिए ताज पर मौजूद पर्यटकों में काफी उत्साह देखने को मिला. विश्व सुंदरियों के साथ पर्यटक और बच्‍चों ने जमकर सेल्‍फी भी ली. इस दौरान सुंदरियों ने ताजमहल पर जमकर फोटो सेशन और वीडियोग्राफी कराई.

मिस टीन इंटरनेशनल की प्रतिभागी पहुंची आगरा.

इसे भी पढ़ें:- आगरा: विदेशी चित्रकारों ने कैनवास पर उकेरा ताज

मिस टीन इंटरनेशनल 2019 की मेजबानी कर रहा है भारत
मिस टीन इंटरनेशनल 2019 की मेजबानी इस बार भारत कर रहा है. 19 दिसंबर को गुरुग्राम के 'द किंगडम ऑफ ड्रीम' में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसमें भारत की ओर से आयुषी ढोलकिया प्रतिनिधित्‍व करेंगी. इसके साथ ही कोंड लाओस, एडर श्रेष्ठ नेपाल, एलेसेंड्रा सैंटोस ब्रासिल, समा फौड मिस्र, थू फान वियतनाम, तानिया रूपसिंघे-श्रीलंका, तान्या पॉजों फ्रांस, मारिया लुइसा पिरस इटली, येसेनिया गार्सिया पैराग्वे, फ्रांसेस्का बीट्रिज़, अबलाजोन फिलीपींस, कायला राइट साउथ अफ्रीका और एनिसिया गौथुसी बोत्सवाना की सुंदरियांं प्रतिभागी उपस्थित रहेंगी.

जमकर कराया फोटो सेशन
ब्यूटी पेजेंट में शामिल हो रहीं सुंदरियों की उम्र 14 से 19 वर्ष के बीच है. ताजमहल परिसर में उन्होंने जमकर फोटो सेशन और वीडियोग्राफी कराई. मिस टीन इंटरनेशनल की प्रतिभागी करीब एक घंटे तक स्मारक में रुकीं और ताज के सौंदर्य पर मुग्ध नजर आईं. ताजमहल के दीदार के दौरान सभी सुंदरियां ताजमहल की खूबसूरती में खो गईं. उन्होंने ताज के इतिहास और उसकी खूबसूरती के बारे में तमाम जानकारियां भी लीं, जहां इस दौरान पर्यटकों में भी सुंदरियों के साथ सेल्फी और फोटो खिंचवाने का क्रेज देखने को मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details