आगरा:आगरा के सैंया थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले मुख्य बाजार इलाके में दिनदहाड़े दो बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी के कर्मचारी से रुपयों से भरा थैला लूटने की कोशिश की, लेकिन वे विफल हो गए. इसके बाद आरोपी बदमाशों ने तमंचा लहराते हुए उसे धमकी दिया और फिर वहां से भाग निकले. घटना की तहरीर पीड़ित ने थाने की है. इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लुटेरों की तलाश शुरू की और उक्त मामले के दोनों संदिग्ध अभियुक्तों को पकड़ कर उनसे पूछताछ की जा रही है.
सोमवार दोपहर कस्बे के बढ़े व्यापारी सुशील बंसल का कर्मचारी बलराम पास में स्थित बैंक में रुपये जमा करने के लिए जा रहा था. उसके हाथों में करीब सात लाख रुपये होने की बात कही जा रही है. वहीं, रास्ते में मुख्य बाजार में सफेद रंग की अपाचे सवार दो बदमाशों ने झटके से कर्मचारी बलराम से थैले को छीनने की कोशिश की. लेकिन वे विफल रहे.
इसे भी पढ़ें - पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, गोली लगने से घायल हुए दो शातिर
वहीं, कर्मचारी ने हल्ला मचा दिया, जिससे भीड़ एकत्रित हो गई. कर्मचारी ने हिम्मत दिखाते हुए बदमाश को पकड़ने की कोशिश की, जिस पर बदमाशों ने कर्मचारी को घूंसे मारने शुरू कर दिए और तमंचा निकाल लिया. तमंचे को देखकर मौके पर मौजूद भीड़ दूर हटने लगी, जिस पर कर्मचारी भी पीछे हट गया. इसके बाद दोनों बदमाश तमंचा लहराते हुए धमकी देकर फरार हो गए.