आगरा: उत्तर प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. पुलिस की तमाम सख्तियों के बावजूद बदमाश सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने से पीछे नहीं हट रहे हैं. ताजा मामला आगरा के फतेहाबाद रोड का है. जहां पर पुलिस चौकी से 400 मीटर की दूरी पर स्थित एक एटीएम को बदमाश उखाड़ ले गए और वहां पर तैनात पुलिसकर्मियों को इसकी भनक तक नहीं लगी. वहीं खबर मिलते ही एसएसपी सुधीर कुमार सिंह समेत अन्य तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे और एटीएम उखाड़ कर भागे बदमाशों की तलाश में जुट गई हैं.
यह भी पढ़ें- पुरानी पेंशन बहाली समेत 11 सूत्री मांगों को लेकर लुऑक्टा ने शुरू किया अनशन
वारदात ताजगंज थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी तोरा से महज 400 मीटर की दूरी की है. जहां गुरुवार देर रात टाटा इंडिकैश का एटीएम बदमाश उखाड़ ले गए हैं. वारदात की खबर जब गुरुवार देर रात करीब 2:30 बजे पुलिस को मिली तो महकमा में खलबली मच गया. एटीएम उखाड़ने की सूचना पर एसएसपी सुधीर कुमार सिंह, सीओ सदर राजीव कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए. पुलिस अधिकारियों ने छानबीन शुरू कर दी है. फतेहाबाद रोड और आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. इसके साथ ही पुलिस यह भी पता कर रही है कि एटीएम में कितना कैश था. पुलिस ने निजी कंपनी के अधिकारियों से भी संपर्क किया है.
ATM में नहीं था सिक्योरिटी गार्ड ताजगंज थाना क्षेत्र के जिस एटीएम को बदमाश उखाड़ के ले गए हैं. उस एटीएम पर सिक्योरिटी गार्ड तैनात नहीं था. एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने एटीएम उखाड़ कर भागे बदमाशों की छानबीन के लिए कई टीमें गठित की हैं. इसके साथ ही पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे में खंगाले जा रहे हैं, जिससे बदमाश कितने थे और किस वाहन से आए थे. इसके साथ ही बदमाश वारदात के बाद एटीएम लेकर किधर भागे हैं आदि प्वाइंट के साथ पुलिस छानबीन में जुट गई है. मिले कई अहम सुराग
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि छानबीन में फतेहाबाद रोड और आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए हैं. सीसीटीवी कैमरे में अहम सुराग मिले हैं. एटीएम पर कोई भी सिक्योरिटी गार्ड तैनात नहीं था. एटीएम लेकर गए बदमाशों की छानबीन में चार पुलिस टीमें गठित की गई हैं. वहीं टेली से पता चला है कि एटीएम में 8.20 लाख रुपए थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप