आगराः जिले में दिनदहाड़े एक नमकीन कारोबारी को बंधक बनाकर बदमाशों ने एक लाख 71 हजार रुपये लूट लिये. वहीं 15 लाख देने की बात डायरी पर लिखकर नौ-दो ग्यारह हो गए हैं. जिनकी तलाश में पुलिस जुट गई है.
जिला आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र स्थित सेक्टर 16 में बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया. लुटेरे पहले फिल्मी अंदाज में ऑफिस में घुसे. फिर नमकीन कारोबारी पुनीत अग्रवाल को बंधक बनाकर लूटपाट की. पीड़ित नमकीन कारोबारी पुनीत अग्रवाल के मुताबिक वो बैंक में कैश जमा करने के लिए डिपॉजिट स्लिप भर रहे थे. इसी दौरान लोग उनके ऑफिस में आ धमके. दोनों ने मास्क लगाया हुआ था. जिसकी वजह से पीड़ित उनका चेहरा नहीं देख सके. दोनों बदमाशों ने कारोबारी को लोहे की रॉड से दबोच लिया. इसके बाद पीड़ित पुनीत को काबू करने के लिए कुर्सी से बांध दिया. इस दौरान बदमाशों ने कारोबारी के साथ मारपीट भी की. जिसके बाद बेखौफ बदमाश गल्ले से 1 एक लाख 71 हजार 400 रुपये लूट ले गए.