उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: बदमाशों ने पूर्व उप प्रधान और उसके भतीजे को मारी गोली - मलपुरा थाना क्षेत्र

यूपी के आगरा में बदमाशों ने पूर्व उप प्रधान और उसके भतीजे पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में घायल चाचा-भतीजे को आगरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

etv bharat
एकत्रित भीड़.

By

Published : Sep 14, 2020, 9:18 AM IST

आगरा: जिले में मलपुरा थाना क्षेत्र के गांव धनौली में रविवार देर रात बाइक सवार बदमाशों ने पूर्व उप प्रधान और उसके भतीजे पर फायरिंग कर दी. फायरिंग के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. फायरिंग में घायल चाचा-भतीजे को आगरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मामला प्राइमरी स्कूल, धनौली (मलपुरा ) का है. पूर्व उप प्रधान महेंद्र सिंह की एक दुकान है. रविवार रात करीब दस बजे महेंद्र सिंह दुकान बंद कर भतीजे मानवेंद्र के साथ घर जा रहे थे. इस दौरान बाइकों से पांच- छह हमलावर आए और चाचा-भतीजे को घेर कर झगड़ा करने लगे. महेंद्र और मानवेंद्र ने इसका विरोध किया तो हमलावरों ने दोनों पर फायरिंग कर दी.

फायरिंग में महेंद्र और मानवेंद्र घायल हो गए. दोनों को आगरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल दोनों खतरे से बाहर हैं. फायरिंग की सूचना पर मलपुरा पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायल चाचा और भतीजा से पूछताछ की. पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details