उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: बदमाशों ने घर में डाली डकैती, परिवार ने पुलिस पर लगाया मिलीभगत का आरोप - एत्मादपुर ताजा समाचार

यूपी के आगरा में अज्ञात बदमाशों ने बंदूक के बल पर एक घर में डकैती डाली. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके वारदात की जांच-पड़ताल की, लेकिन पीड़ित परिवार का आरोप है कि मामले में पुलिस की मिलीभगत है और वह इसको दबाना चाहती है.

बदमाशों ने घर में डाली डकैती.

By

Published : Nov 4, 2019, 1:44 AM IST

आगरा: जिले के विधानसभा एत्मादपुर के खंदौली थाना क्षेत्र के उजरई गांव में शनिवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने दुर्गेश शुक्ला नाम के व्यक्ति के घर में डकैती डाली. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की. इस दौरान पुलिस का व्यवहार पीड़ित परिवार के साथ कुछ अच्छा नहीं रहा. पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस इस मामले को दबाने के लिए उन्हें ही किसी भी तरह की घटना न होने की बात कह रही है.

बदमाशों ने घर में डाली डकैती.

घर में डकैती की वारदात
शनिवार देर रात उजरई गांव में अज्ञात बदमाशों ने दुर्गेश शुक्ला के घर को अपना निशाना बनाया. अज्ञात बदमाशों ने घर के सारे परिजनों को हथियारों के दम पर बंधक बनाया और फिर बेखौफ होकर घर में डकैती की वारदात को अंजाम दिया. इस घटना के दौरान अज्ञात बदमाशों ने परिवार के साथ मार-पीट भी की.

मामले को दबाना चाहती है पुलिस
लूटपाट और डकैती की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और पूरी घटना की जांच पड़ताल की, लेकिन इस जांच पड़ताल के दौरान पुलिस का व्यवहार पीड़ित परिवार के साथ कुछ अच्छा नहीं रहा. पीड़ित परिवार के मुताबिक पुलिस इस मामले को दबाने के लिए उन्हें ही आरोपी और किसी भी तरह की घटना न होने की बात कह रही है.

बच्चों को बनाया निशाना
पीड़ित परिवार का कहना है कि बदमाशों के हाथ में हथियार थे. बदमाशों ने तुरंत परिवार के मुखिया को निशाना बनाया. फिर घर में रखी नगदी की जानकारी के लिए घर के बच्चों पर भी हथियार तान दिए. इस घटना से सभी सहम गए और घर में रखा 12 तोला सोना, 1 किलो चांदी और 28 हजार रूपये की जानकारी बदमाशों को दे दी, जिसके बाद बदमाशों ने बेखौफ होकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया.

परिवार ने लगाया आरोप
पीड़ित परिवार जहां लूट और डकैती को लेकर कार्रवाई की मांग कर रहा है, वहीं पुलिस प्रशासन पर मिलीभगत और पूरे मामले को दबाने का आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ें:-आगरा: बीच सड़क बस परिचालक को पीटने का वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details