उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में नगर निगम पर पथराव, पशु पकड़ने गयी थी टीम - छत्ता थाना क्षेत्र

आगरा यमुना नदी में नहाने वाले पशुओं को पकड़ने गयी नगर निगम टीम पर दबंगों ने हमला कर दिया. घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस वीडियो के आधार पर दबंगों की तलाश कर रही है.

आगरा नगर निगम टीम पर पथराव
आगरा नगर निगम टीम पर पथराव

By

Published : Jun 17, 2023, 1:32 PM IST

यमुना नदी में नहाने वाले पशुओं को पकड़ने गई थी नगर निगम की प्रवर्तन टीम

आगराःजिले के छत्ता थाना क्षेत्र में शनिवार को नगर निगम की प्रवर्तन टीम पर दबंग पशुपालकों ने पथराव कर दिया. टीम अभियान चलाकर यमुना नदी में नहाने वाले पशुओं को पकड़ने गयी थी. घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची, जिन्हें देखकर उपद्रवी फरार हो गए.

दरअसर आगरा नगर निगम की प्रवर्तन टीम अभियान चलाकर शनिवार को यमुना नदी में नहाने वाले पशुओं को पकड़ने गयी थी. यहां पशुपालकों से नगर निगम टीम की भिड़ंत हो गई. गुस्साए पशुपालकों ने नगर निगम टीम पर हमला बोल दिया. साथ ही नगर निगम के कब्ज से जबरन दो भैंसों को भी छुड़ाकर ले गये. सूचना पर छत्ता पुलिस मौके पर पहुंची और मौका-ए-वारदात का जायजा लिया. इस घटना के वीडियो भी सामने आया है. इसके आधार पर पुलिस दबंगों और पथराव करने वालों को चिन्हित करने की कोशिश कर रही है.

'शनिवार सुबह नगर निगम की टीम यमुना नदी की तलहटी और आस-पास के क्षेत्रों में पशुओं के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही थी. तभी पशुपालकों ने टीम पर पथराव कर दिया. सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंची, जिन्हें देखकर उपद्रवी भाग गए. दंबग ने दो पशु भी टीम से छुड़ा लिए . पुलिस वीडियो और पूछताछ के आधार पर पथराव करने वालों को चिन्हित करने का प्रयास करन रही है.-'अनुराग शर्मा, छत्ता थाना प्रभारी

ये भी पढ़ेंःपानी की व्यवस्था न होने पर मेयर के सामने भड़का तीमारदार, महापौर बोले- NGO पिला रहे हैं पानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details