आगरा:ताजनगरी के थाना जगनेर क्षेत्र स्थित धौलपुर भरतपुर नेशनल हाईवे 123 पर लूटपाट का मामला सामने आया है. क्षेत्र में श्रीसिद्ध बाबा मंदिर से आगे उदेना गांव के पास स्थित आईओसीएल के पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने मौजूदा स्टाफ को बंधक बनाकर लूटपाट की. बदमाश सुरक्षा गार्ड की बंदूक और सेल्समैन से 57 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. जानकारी के मुताबिक, तीन बाइकों पर 6 से 7 नकाबपोश लुटेरे हथियारों से लैस आए थे.
आगरा गुरु का ताल निवासी मनोज जादौन का थाना जगनेर क्षेत्र में पेट्रोल पंप है. जहां शुक्रवार-शनिवार देर रात करीब 12:30 बजे बाइक सवार बदमाशों ने लूटपाट की. वारदात के दौरान बदमाशों ने कर्मचारियों के मोबाइल फोन भी तोड़ डाले. इसके अलावा पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर अपने साथ ले भागे. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.