उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाइक सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर की लूटपाट - up crime news

आगरा के जगनेर थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर स्टाफ को बंधक बनाकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

पेट्रोल पंप
पेट्रोल पंप

By

Published : Nov 14, 2020, 12:50 PM IST

Updated : Nov 18, 2020, 5:21 PM IST

आगरा:ताजनगरी के थाना जगनेर क्षेत्र स्थित धौलपुर भरतपुर नेशनल हाईवे 123 पर लूटपाट का मामला सामने आया है. क्षेत्र में श्रीसिद्ध बाबा मंदिर से आगे उदेना गांव के पास स्थित आईओसीएल के पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने मौजूदा स्टाफ को बंधक बनाकर लूटपाट की. बदमाश सुरक्षा गार्ड की बंदूक और सेल्समैन से 57 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. जानकारी के मुताबिक, तीन बाइकों पर 6 से 7 नकाबपोश लुटेरे हथियारों से लैस आए थे.

पेट्रोल पंप पर की लूटपाट

आगरा गुरु का ताल निवासी मनोज जादौन का थाना जगनेर क्षेत्र में पेट्रोल पंप है. जहां शुक्रवार-शनिवार देर रात करीब 12:30 बजे बाइक सवार बदमाशों ने लूटपाट की. वारदात के दौरान बदमाशों ने कर्मचारियों के मोबाइल फोन भी तोड़ डाले. इसके अलावा पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर अपने साथ ले भागे. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

बता दें कि करीब 3 माह पहले भी इसी पेट्रोल पंप पर ट्रैक्टर सवार बदमाशों ने फायरिंग और लूटपाट की थी, जबकि 2 वर्ष पूर्व पेट्रोल पंप के कर्मचारी से कैश लेकर बैंक जाते समय रास्ते में लूटपाट की गई थी. इसके बाद पिछले दो वर्ष में पेट्रोल पंप पर लूटपाट की यह तीसरी घटना है. फिलहाल पुलिस घटना में शामिल बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.

पंप पर रात्रि में लूट की वारदात हुई है, लेकिन कैश नहीं लुटा गया है, फिलहाल मामले की जांच कर रहे है
-कुशल पाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक जगनेर

Last Updated : Nov 18, 2020, 5:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details