उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डॉक्टर के घर में दिनदहाड़े वारदात: बंधक बनाकर 7 लाख नकदी व आभूषण की लूट - agra crime

आगरा जिले के सिकंदरा क्षेत्र के एक डॉक्टर के घर में दिनदहाड़े अपराधियों ने डकैती को अंजाम दिया है. हथियार के बल पर लुटेरों ने घर के सदस्यों को बंधक बनाकर लाखों की लूट को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के जरिए सुराग तलाशने में लगी हुई है.

डॉक्टर के घर में दिनदहाड़े वारदात
डॉक्टर के घर में दिनदहाड़े वारदात

By

Published : May 24, 2021, 9:27 PM IST

Updated : May 24, 2021, 9:59 PM IST

आगरा :जिले के सिकंदरा क्षेत्र के केके नगर में एक चिकित्सक के घर में 4 बदमाशों ने सभी को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दे दिया. घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस बल के साथ आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और जांच-पड़ताल में जुट गए. डॉक्टर के घर से बदमाश लाखों की नकदी और कीमती आभूषण लूट ले गए हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है.

7 लाख नकदी और आभूषण लूट ले गए लुटेरे

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सिकंदरा क्षेत्र के केके नगर निवासी डॉ रजनीकांत शर्मा के घर में चार बदमाशों ने सोमवार दोपहर को धावा बोल दिया. घर में मौजूद सभी लोगों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया. परिजनों को बंधक बनाने के बाद बदमाशों ने घर में जमकर लूटपाट की. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने घर से करीब 7 लाख की नकदी और तमाम कीमती आभूषण लूट लिए हैं. लूटपाट के बाद घर वालों ने पुलिस को किसी तरह सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे.

इसे भी पढ़ें-'तीसरी लहर के मद्देनजर सभी मेडिकल कॉलेजों में बनेंगे 100 बेड के आईसीयू चाइल्ड वार्ड'

एसपी सिटी रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि केके नगर निवासी डॉक्टर के घर में चार बदमाशों द्वारा परिजनों को बंधक बनाकर लूट का मामला सामने आया है. इसकी सूचना पर पहुंच कर जांच पड़ताल की जा रही है. फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुला लिया गया है. साथ ही घटनास्थल के आसपास मौजूद सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकाली जा रही है. घटना कारित करने वाले सभी बदमाशों की धरपकड़ के लिए, पुलिस की चार टीमों को लगा दिया गया है. जल्द ही घटना का अनावरण कर लिया जाएगा.

Last Updated : May 24, 2021, 9:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details